समर सिंह, आकांक्षा दूबे वीडियो सांग ‘करवटिया’ ने मचाया बवाल

भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह और एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे की जोड़ी इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर जोड़ी मानी जाती है, दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक बेपनाह पसंद करते हैं। दोनों का नया गाना ‘करवटिया’ रिलीज होते ही वायरल हुआ है जिसमें समर सिंह और आकांक्षा दूबे ने बोल्डनेस की इन्तहा कर दी है। अपने गानों के जरिये यूट्यूब पर रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बनाते जा रहे भोजपुरी सिनेमा के ‘देसी स्टार’ समर सिंह के इस वीडियो सांग करवटिया ने बवाल मचा दिया है। वैसे तो समर सिंह का हर गाना मस्ती भरा होता है मगर इस गाने की बात ही अनोखी है और इस वीडियो का सबसे हाईलाइट पॉइंट है आकांक्षा दूबे का बेहद हॉट और ग्लैमर से भरपूर अवतार।

भोजपुरी गाना करवटिया में समर सिंह के साथ आकांक्षा दूबे का बोल्डनेस दर्शकों का मन मोह लेता है। हालांकि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे अपने वीडियो में अपने ग्लैमरस लुक की वजह से मशहूर हैं लेकिन इस वीडियो में तो आकांक्षा ने खुलकर बोल्ड परफार्मेंस की हैं। आपको बता दें कि समर सिंह और आकांक्षा दूबे के कई गाने ब्लॉकबस्टर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ सुपरहिट गाना ‘ककरी भईल बा कमरिया लपक के 2’ भी यूट्यूब पर खूब व्यूज हासिल कर रहा है। समर सिंह और अकांक्षा दूबे के इस नए गाने ‘करवटिया’ में दोनों सितारों की केमिस्ट्री अपनी हदों को छूती नजर आ रही है। दोनों कलाकार के जानदार डांस और बेबाक परफॉर्मेंस ने रोमांटिक गाने की नई परिभाषा गढ़ दी है। समर सिंह का ये सुपरहिट भोजपुरी गाना वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को लिखा है हरिंदर हरियाली ने और म्यूजिक दिया है एडीआर आनंद ने। वीडियो डायरेक्ट किया है गोल्डी और बॉबी ने।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *