समर सिंह और नीलम गिरी के वीडियो सांग “हरदिया के छापी”
मुंबई : देसी स्टार समर सिंह और नई सेंसेशन नीलम गिरी का एक साथ आया म्यूज़िक वीडियो सांग “हरदिया के छापी” ने यूट्यूब पर 7 मिलियन व्यूज का रिकॉर्ड बना लिया है। यह ब्लास्ट वीडियो सॉन्ग “हरदिया के छापी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही काफी वायरल हो गया है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही समर सिंह और नीलम गिरी की जोड़ी भी बहुत पसंद की जा रही है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने की खासियत यह है कि इसे बेहद भव्य ढंग से शूट किया गया है, जिसमें समर सिंह के साथ नई सेंसेशन नीलम गिरी खूब धमाल मचा रहे हैं। इस गाने का लोकेशन और फिल्मांकन काफी रिच है। बड़े पैमाने पर और बेहद भव्यता के साथ इस गाने की शूटिंग की गई है। इस वजह से यह सांग एक ग्रैंड विडियो सांग के रूप में उभर कर सामने आया है। इस गीत को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। गीत लिखा है यादव राज ने जबकि संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं।