कल सुबह 06 बजे होगा धमाल, कल्लू, नीलम गिरी, शिल्पी राज का नया विडियो सांग “बियाह बिना बिगरतारु” देखिए कल
मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के चाहने वालों के दिलों पर राज करने वाले सिंगर और सुपर स्टार अरविन्द अकेला कल्लू के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कल 28 अप्रैल को सुबह 06 बजे बड़ा धमाल होने जा रहा है क्यूँकि कल्लू जी और नीलम गिरी एक नया विडियो सांग लेकर आ रहे हैं जिसमें दोनों की गजब केमिस्ट्री नजर आने वाली है। कल्लू के साथ इस गीत में सुर मे सुर मिलाया है सिंगर शिल्पी राज ने। इस गाने का नाम बेहद दिलचस्प है “बियाह बिना बिगरतारु”। यह धमाकेदार सांग कल सुबह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।
इस शानदार गाने का पोस्टर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, लोगों में इस सांग को लेकर एक उत्सुकता जग गई है और वो कल सुबह 6 बजे का इंतजार कर रहे हैं जब यह गाना रिलीज किया जाएगा। पोस्टर में कल्लू और नीलम गिरी की जोड़ी बेहद आकर्षक लग रही है। कल्लू काले टी शर्ट में स्मार्ट दिख रहे हैं जबकि आँखों पे चश्मा उन्हें स्टार वाली फीलिंग करा रहा है वहीं कलरफुल शॉर्ट्स में नीलम गिरी कयामत ढा रही हैँ। नीलम गिरी भी रंगीन चश्मा पहने हुई हैं और बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं।
गाने का पोस्टर ही देखकर लग रहा है कि यह बहुत बड़ा धमाल सांग सिद्ध होगा। इस बेहतरीन गाने में शानदार डांस और अद्भुत अंदाज़ का लाजवाब मिश्रण होने वाला है। इस वीडियो को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। इसके कोरियोग्राफर राहुल यादव है। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है और साजन मिश्रा ने संगीत दिया है। एडिटर दीपक पंडित, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं। परिकल्पना अरविन्द मिश्रा की है। गुड्डू जी पाण्डे, हनुमान जी पांडे, सुजीत मीडिया आरा का सहयोग प्राप्त है। ग्लैमर के तड़के से भरपूर इस गाने का अरविन्द अकेला कल्लू और नीलम गिरी के फैंस काफी प्रतीक्षा कर रहे हैं।