‘‘सेवा एवं सांस्कृतिक सप्ताह’’ प्रथम दिन : ‘‘काशी रक्तदान, महादान’’ शिविर का हुआ आयोजन
हम सभी भारतीय नागरिक एक परिवार है और यही हमारा संस्कार है : रजत मोहन पाठक
वाराणसी। भारत विकास परिषद काशी के तत्वावधान मे श्री शिवप्रसाद गुप्त डिविजनल डिस्ट्रक हास्पीटल द्वारा संचालित ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेन्ट यूनिट के सहयोग से रविवार को साह स्पेशिलिटी क्लीनिक, रविन्द्रपुरी में ‘‘काशी रक्तदान शिविर‘‘ का आयोजन किया गया, जहां रक्तदाताओं ने रक्तदान कर 300 जरूरतमंदों का सहयोग किया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मंत्री भा0 रजत मोहन पाठक ने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिक एक परिवार है, परिवार यानि दुःख सुख का साथी और यही हमारा संस्कार है। जो जरूरत होने पर एक दूसरे का सहयोग निःस्वार्थ भाव के साथ करें। आज के आयोजन ‘‘काशी रक्तदान शिविर‘‘ के माध्यम से इस शहर में ईलाज कराने वाले परिवार के सदस्य का सहयोग करने का प्रयास किया है।
साथ ही उन्होने बताया कि ‘‘रक्त-दान, महादान’’ यानि हमारे द्वारा किये गये रक्त दान से चार पीड़ितों के जीवन की रक्षा होती है, इस लिये रक्त-दान को जीवन का सबसे बड़ा दान ‘‘महादान’’ माना जाता है। एक बार में कोई व्यक्ति किसी जरूरतमंद के जीवन की रक्षा के लिये जितना रक्त-दान करता है, उससे उसके शरीर व स्वास्थ्य में कोई कमजोरी नही आती है, बल्कि कुछ ही दिनों में वो खून फिर से बन जाता है, साथ ही उसे पूण्य लाभ भी मिलता है।
इसीक्रम में ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेन्ट यूनिट के चिकित्सक डा0 रविन्द्र साह ने बताया कि जब रक्तदाता एक यूनिट रक्तदान करता है, तो उस एक यूनिट रक्त से पी.आर.बी.सी., प्लाजमा, प्लेटलेट्स, फैक्टर8, फैक्टर5 और क्रायों को अलग अलग कर उससे चार रोगियों के जीवन की रक्षा की जाती है।
ब्लड बैंक एण्ड कम्पोनेन्ट यूनिट की टीम द्वारा रक्तदान से पूर्व रक्तदाताओं की काउन्सलिंग एवं रक्त परीक्षण कर उनका रक्तदान कराया गया। इस दौरान डा. चैतन्य साह, डा.आर.के. सिंह, डा.फैजल जमीर खान व उनके सहयोगी जितेन्द्र पटेल, रमेश कुमार सिंह, दीपक सिंह, अंजुलता, विकास कुमार सिंह, स्वाधीन वर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूवात मां भारती एवं स्वामी विवेकान्द के चित्र पर माल्यापर्ण के बाद वन्देमातरम् से हुआ। कार्यक्रम का संयोजन भा. डा.रविन्द्र साह, भा. गौरी केडिया, भा. भूपेन्द्र कृष्ण कपूर, भा. आलोक खन्ना ने किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर काशी शाखा के अध्यक्ष भा0 रजत मोहन पाठक, सचिव भा0 हिमांशु पसरीचा, भा0 शैलेन्द्र रस्तोगी, भा0 सर्वेश चोपड़ा, भा0 डा0 रूबी शाह, भा0 विपिन मेहरोत्रा, भा0 सचिन जैन, भा0 अनिता जसरापुरिया, भा0 संजय अग्रवाल, भा0 शैलेन्द्र रस्तोगी, भा0 रूबी जैन, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रही।