गायिका कंचन किरण मिश्रा का पंजाबी सांग “तू ही मेरा बाबू शोना है” लोहरी के अवसर पर होगा रिलीज
इस धमाकेदार पंजाबी विडियो सांग में "जोधा अकबर फेम" परिधि शर्मा नजर आएंगी
मुंबई| संगीत जगत की सुप्रसिद्ध गायिका कंचन किरण मिश्रा की आवाज़ में एक बेहद खूबसूरत गीत “तू ही मेरा बाबू शोना है” लोहरी 2021 के अवसर पर रिलीज होने जा रहा है। इस गीत की खास बात यह है कि इस धमाकेदार पंजाबी गीत को सुप्रसिद्ध अदाकारा परिधि शर्मा पर फिल्माया गया है, जो जोधा अकबर फेम हैं। इस अद्भुत गीत को संगीत से सजाया है बहुत ही बेहतरीन संगीतकार राम अग्निहोत्री ने, उन्होंने ही इसके लीरिक्स भी लिखे हैं। सिंगर कंचन किरण मिश्रा के इस प्यारे से गीत को लेलिहाना क्रियेशन्स के बैनर तले बनाया गया है, जिसे परिधि शर्मा और नीरजा अग्निहोत्री ने प्रोड्युस किया है। इस पंजाबी गीत के पोस्टर में परिधि शर्मा एकदम परियों जैसी लग रही हैं।
सिंगर सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर इस गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है “धर्मपत्नी एवं सुप्रसिद्ध गायिका कंचन किरण मिश्रा की आवाज़ में यह गीत लोहरी 2021 के अवसर पर रिलीज होने जा रहा है। इस धमाकेदार पंजाबी गीत को जोधा अकबर फेम अदाकारा परिधि शर्मा पर फिल्माया गया है। इस अद्भुत गीत को सुरों से एवं अपनी कलम से सजाया है बहुत ही बेहतरीन गीतकार संगीतकार राम अग्निहोत्री जी ने। मेरा सभी चाहने वालों से अनुरोध है कि इस गीत को अपना ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दें। महादेव की कृपा सब पर यूं ही बरसती रहे।”
इस पंजाबी सांग के पोस्टर को देखकर ही लग रहा है कि यह एक बेहतरीन विडियो सांग होगा। जो पंजाबियों के विख्यात फेस्टिवल लोहरी 2021 के अवसर पर रिलीज होने जा रहा है, इसलिए लोग इस गीत से तुरंत कनेक्ट भी कर लेंगे। गाने का नाम ही जब इतना प्यारा है “तू ही मेरा बाबू शोना है” तो गाना भी बेशक शोना ही होगा। तो दिल थाम कर इंतेज़ार कीजिए इस धमाकेदार सांग का, जो बड़ा शोना शोना है।