मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन की तू निकला छुपा रुस्तम का ट्रेलर होगा लांच
प्रमोद प्रेमी यादव और पूनम दूबे की फिल्म “तू निकला छुपा रुस्तम” का ट्रेलर 14 जनवरी को होगा रिलीज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन की तू निकला छुपा रुस्तम का ट्रेलर होगा लांच श्री सिद्धिविनायक फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म “तू निकला छुपा रुस्तम” का धमाकेदार ट्रेलर 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और सिनेतारिका पूनम दूबे की जोड़ी नजर आएगी। आपको बता दें कि मकर संक्रांति एक ऐसा पर्व है जिसका बहुत ही महत्व है। इस मकर संक्राति पर कई विशेष संयोग बन रहे हैं, जो इस पर्व को और भी शुभ बना रहे हैं। ऐसे में इस फिल्म के निर्माता ब्रिजेश कुमार सिंह ने इतने शुभ दिन को अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की तिथि रखी है। इस फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी का लुक काफी अलग और आकर्षित करने वाला है। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में वन शेड्यूल में की गई है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के फुल इंटरटेनमेंट को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है। यह एक संपूर्ण पारिवारिक और साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म है। इस फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और पूनम दूबे की रोमांटिक जोड़ी फिर एक साथ नजर आनेवाली है। इस फिल्म के निर्माता बृजेश कुमार सिंह और निर्देशक अजय कुमार झा हैं। कथा, पटकथा अनिल विश्वकर्मा ने लिखा है तथा संवाद इंद्रजीत कुमार ने लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही, छायाकार डीके शर्मा, फाइट मास्टर इकबाल सुलेमान, नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी, कला निर्देशक शेरा और एडिटर गुर्जन्ट सिंह है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता शिवेंद्र सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर दुर्गेश सिंह चौहान और राजेश निषाद हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार प्रमोद प्रेमी यादव, पूनम दूबे, शिव सिंह श्रीनेत, उमेश सिंह, अनूप लोटा तिवारी, रजनीश पाठक, अभय राय, स्वीटी सिंह, ट्विंकल विश्वकर्मा, राजू भारती, नीरज यादव अहिरा, नीलू यादव, बाल कलाकार स्वरा त्रिपाठी इत्यादि हैं। इसके फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव और सोनू यादव हैं। प्रमोद प्रेमी और पूनम दूबे के फैन्स के लिए अब ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना होगा, क्योंकि भोजपुरी फिल्म “तू निकला छुपा रुस्तम” का ट्रेलर इसी गुरुवार 14 जनवरी को आप सबके सामने होगा।