सिंगर सोमेश मंगलम और शिल्पी राज का गीत “कूलर मंहगा मिलsता” हुआ रिलीज
मुंबई : भोजपुरी के विख्यात लोक गायक सोमेश मंगलम और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का एक और हिट गाना “कूलर मंहगा मिलsता” आजकल यूटयूब पर गर्दा उड़ा रहा है। लवली म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने के कुछ ही घन्टे में गाने को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
काफी डांसर्स के साथ मनोरम लोकेशन्स पे इसे भव्य रूप से शूट किया गया है जिसमें लुंगी डांस का जलवा दिख रहा है। सिंगर सोमेश मंगलम का लुक और उनका डांस इस वीडियो का प्लस पॉइन्ट है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहा है।
सिंगर एक्टर सोमेश मंगलम के इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत ही यूनिक है। लड़की कहती है कि गर्मी से उसका बुरा हाल है, पसीना खूब चल रहा है, तो सोमेश समझाते हैं कि हाथ से पंखा झल देता हूं, कूलर बहुत महंगा मिल रहा है। गाने का फिल्माकंन शानदार ढंग से किया गया है। शिल्पी राज की आवाज ने इस गीत को और भी बुलंदी दे दी है।
गाने को सोमेश मंगलम और शिल्पी राज ने गाया है। गीतकार हैं गर्दा सियाडीह और संगीत अविनाश झा घुँघरु का है। वीडियो डायरेक्टर प्रमोद, प्रोड्यूसर अविनाश झा घुँघरू हैं। एडिटर रौशन सिंह, डिजिटल हेड विक्की यादव हैं। सरदार जी का सहयोग प्राप्त है। स्टूडियो है म्यूज़िक प्लेटफॉर्म औरंगाबाद।