डांस का तड़का के एंकर और एक्टर विमल की प्रस्तुति से शो की बढ़ रही लोकप्रियता
मुम्बई : लोकप्रिय चैनल डिशुम ने भोजपुरी के सबसे बड़े डांस रियालिटी शो ‘डांस का तड़का’ के लिए बतौर एंकर पूर्वांचल का उदीयमान सितारा और अभिनेता विमल पाण्डेय को अन्य लोगों के सापेक्ष इनकी उत्कृष्ट वॉइस क्वालिटी के आधार पर चयन किया । यह शो 17 जुलाई शाम 07 बजे से हर शनिवार और रविवार को ढिशुम पर प्रसारित किया जा रहा है । दिनोंदिन बढ़ रही इसकी लोकप्रियता से विमल काफी खुश हैं । दर्शकों से मिल रहे प्यार-दुलार से शो की टीआरपी धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है ।
सूत्रों के मुताबिक डांस में करियर बनाने के उत्सुक युवाओं की दीवानगी इस शो से लगातार बढ़ रही है । लगाव के कारण ढिशुम के शो डांस का तड़का को अब यह लोग मिस नहीं करना चाहते हैं । खासकर जो विमल के प्रशंसक हैं उन्हें इनका होस्ट करने का अंदाज और नए प्रतिभागियों को परफॉर्म करते देखना खूब भा रहा है ।