सुपरस्टार रितेश पांडे बने रैपर, वीडियो सांग “कच्ची कली कच्ची शराब” से मचाई तबाही
मुंबई : भोजपुरी के सुपर स्टार रितेश पांडे के गीतों ने आजकल यूटयूब पर तबाही मचाई हुई है। रितेश पांडे का एक नया रैप सांग “कच्ची कली कच्ची शराब” रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। यूटयूब पर इस गीत को लाखों व्यूज मिल रहे हैं। रितेश पांडे ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज हुए गाने के बोल बेहद प्यारे हैं। इसमें रितेश पांडे गाते हैं “छोरे हम छिछोरे अपनी आदत खराब, कच्ची कली कच्ची शराब”। 2021 के इस रैप सांग में रितेश पांडे का लुक कमाल का है। यह एक पार्टी सांग है जिसे डिस्को की लोकेशन पे फिलमाया गया है।
इस गीत के संगीतकार ए.के. पांडे (टीएम डब्ल्यू) हैं जबकि बेहतरीन शब्द लिखे है अजय विश्वकर्मा ने। सिंगर रितेश पांडेय के इस बेहतरीन सोंग के विडिओ को डायरेक्ट किया है लवकेश विश्वकर्मा ने। रैप विकाश एके का है। इस गाने का मिक्स मास्टर त्रिदेव स्टूडियो बाराबंकी में हुआ है। इस सांग के प्रोजेक्ट डिज़ाइनर अमित तिवारी त्रिदेव हैं जबकि डिजिटल हेड विक्की यादव हैं। इसका विडियो बहुत ही आकर्षक बना है जिसमें रितेश पांडे का लुक सराहनीय है। इस वीडियो में रितेश पांडे कई हसीनाओं के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं और उनका यही अंदाज़ लोग पसन्द कर रहे हैं।
आपको बता दें कि रितेश पांडे एक से बढ़कर एक सुपर हिट गीत देते आ रहे हैं और अब इस सांग की बेपनाह सफलता ने उन्हें ट्रेन्डिंग स्टार की श्रेणी में ला खड़ा किया है। यह रैप सांग खूब ज़्यादा देखा जा रहा है। इसे रितेश पांडे ने अपनी विशेष शैली में गाया है जबकि इसका रैप, लिरिक्स और कम्पोजिशन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके शानदार विडिओ मेे रितेश पांडेय के साथ कई खूबसूरत और ग्लैमरस गर्ल्स नजर आ रही हैं।