प्रियंका सिंह और काजल राघवानी का गाना “पियवा पूछत नईखे” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से हुआ रिलीज
मुंबई : वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी अभिनीत फेमस सिंगर प्रियंका सिंह की आवाज में गाया हुआ रोमांटिक गाना “पियवा पूछत नईखे” रिलीज किया है। यह गाना काफी रोमांटिक मूड में है, जिसमें गायिका प्रियंका सिंह के स्वर में काजल राघवानी परफॉर्मेंस करते हुए भाव व्यक्त कर रही हैं कि मेरा पिया मुझे पूछता नहीं है, है इयार मुझे तुम अपने साथ ले चलों। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर आज ही आउट किया गया है, जिसको खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाने को कुछ ही घंटे में अच्छे खासे व्यूज मिल रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में काजल राघवानी पीली और पिंक रंग की साड़ी में बेहद प्यारी दिख रही हैं। गाने में काजल राघवानी के कॉस्ट्यूम बहुत ही खूबसूरती से डिज़ाइन किए गए हैं। काजल राघवानी इस गीत में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस गाने का वीडियो भव्यता के साथ कई रमणीय लोकेशन पर फिल्माया गया है। गाने में काफी डांसर्स भी हैं, जिसकी वजह से यह वीडियो सांग बहुत ही अच्छा लग रहा है। गाने में खास बात यह है कि इसके वीडियो में पति के रूप सुपरस्टार रितेश पांडे की झलक दिखती है और प्रेमी के रोल में सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह की नजर आते हैं।
प्रियंका सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ इस खूबसूरत गीत को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि इसे संगीत से सजाया है राज गाजीपुरी ने। इस वीडियो को डायरेक्ट किया है रवि पंडित ने। इसके कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडिटर दीपक पंडित हैं।