सुपरस्टार रितेश पांडे का दर्द भरा नया सांग “दिल के दरदिया” वेव म्यूज़िक से हुआ रिलीज, लवर्स कर रहे हैं लाइक

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे ऐसे ट्रेंडिंग सिंगर हैं जिनके गाने रिकार्ड्स क्रिएट करते जा रहे हैं। आजकल उनकी चर्चा उनके बम्पर सांग “लवंडिया लंदन से लाएँगे” की वजह से हो रही है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज हुआ यह वीडियो सांग यूट्यूब पर 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है, जिसका शानदार जश्न वारणसी के ताज गंगा होटल में मनाया गया। वहीं उनके मुख्य अभिनय से सजी फ़िल्म सरफरोश का ट्रेलर भी रिलीज होते ही फैन्स को खूब भा रहा है। अब इसी बीच ‘हैलो कौन’ फेम सिंगर रितेश पांडे का लेटेस्ट दर्द भरा सांग “दिल के दरदिया” वेव म्यूज़िक से रिलीज हो गया है।

गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं। सोशल मीडिया पर जब से रितेश पांडे के इस सैड सांग का पोस्टर शेयर किया गया है, उनके फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही इसे हाथों हाथ उठा लिया गया है। एक फैन ने कमेंट किया है “ऐसे ही साफ सुथरा गाते रहिये और लोगो के दिलो के राजा बन के रहिये।” आपको बता दें कि फिलहाल इस गाने का केवल ऑडियो आउट किया गया है लेकिन जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा।

यह लवर स्पेशल सांग यूथ प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। जब रितेश पांडे प्रेमिका से कहीं और शादी करने की शिकायत करते हैं तो लड़की कहती है “बदन में लग रही है हल्दी मगर दिल का दर्द बढ़ रहा है। मेरी मर्जी से शादी नहीं हो रही है।” गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है। टूटे दिलों की कहानी बयां करते गाने को रितेश पांडे और रोली राय ने गाया है। इसके दिल को छू लेने वाले गीत लिखे है सोनू सुधाकर ने जबकि संगीत दिया है अभिराम पांडेय ने। अरेंजर बादल खान हैं।

दिल के दर्द को रितेश पांडे ने इस गाने में पेश किया है जो लोगों से तुरन्त कनेक्ट होने की खूबियां रखता है। गौरतलब है कि भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे के गाने आजकल इंडिया से लेकर लंदन तक गर्दा उड़ाए हुए है। उनका गाना “लवंडिया लंदन से लाएँगे” आजकल यूपी बिहार की हर पार्टी और हर प्रोग्राम में बजाया जा रहा है। वहीं उनका गाना पुरबी बयरिया लगातार 25 दिनों तक ट्रेंडिंग में रह चुका है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *