आशा भोंसले की आवाज़ में रानी चटर्जी की फिल्म ‘श्रीमान श्रीमती’ का गाना ‘बिंदिया जो चमके साजन” यूट्यूब पर छाया
भोजपुरी फिल्मो की क्वीन रानी चटर्जी बेहद भाग्यशाली हैं कि उनके गाने को आशा भोंसले जैसी लीजेंड सिंगर की आवाज़ मिल गई है। जी हां, रानी चटर्जी स्टारर फ़िल्म श्रीमान श्रीमती’ का एक गाना ‘बिंदिया जो चमके साजन यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने में ब्लू रंग की साड़ी में रानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके साथ में आदित्य ओझा भी हैं. गाने को बी4यू भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर आउट किया गया है. इसे आशा भोंसले ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इसे संगीत से सजाया है आशीष वर्मा ने और लिरिक्स लिखे हैं कुंदन प्रीत और फणीन्द्र राव ने.
https://youtu.be/r4TTUIjZmE8.
रानी चटर्जी इस गाने को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस स्पेशल सांग को शेयर करते हुए लिखा है “इस गाने को शेयर करते हुए और यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इस गाने को आशा भोसले जी ने गाया है मेरी फिल्म श्रीमान श्रीमती के लिए और मैं एक अकेली ऐसी एक्ट्रेस हूं इस भोजपुरी इंडस्ट्री में जिनको लता मंगेशकर जी की भी आवाज मिली और आशा भोसले जी की भी, मैं भाग्यशाली हूं।” बता दे कि फिल्म ‘श्रीमान श्रीमती’ का निर्देशन अजय कुमार झा कर रहे हैं. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में रानी चटर्जी एक घरेलू महिला का किरदार निभा रही हैं. आदित्य इस फिल्म में रानी चटर्जी के पति का रोल निभा रहे हैं.