सुरभि माधव इंटरटेनमेंट की हैट्रिक जिंदगी के संघर्ष का आगाज
मुंबई| फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सुरभि माधव इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस अपनी अहम भूमिका निभा रही है। इस बैनर तले एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। सुरभि माधव इंटरटेनमेंट बैनर तले पहली भोजपुरी फिल्म युवा सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू व तनु श्री स्टारर भोजपुरी फिल्म दिल धक धक करे, चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा व डिम्पल सिंह स्टारर दूसरी भोजपुरी फिल्म सइयां सरकारी के निर्माण के बाद अब इस प्रोडक्शन हाउस की हैट्रिक यानि तीसरी भोजपुरी फिल्म जिंदगी के संघर्ष के निर्माण का आगाज किया गया है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन वर्क किया जा रहा है। यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक, साफ-सुथरी है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। ताकि घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर फिल्म देख सकें। केंद्रीय भूमिका में राकेश मिश्रा हैं। नायिका सिनेतारिका आकांक्षा दूबे हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
फिल्म के निर्माता डॉक्टर बी एम राय व आर डी बाबा हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक जितेंद्र गुप्ता जीतू संभाल रहे हैं। लाइन प्रोड्यूसर धीरज श्रीवास्तव हैं और प्रोडक्शन कंट्रोलर रत्नेश तिवारी हैं। ईपी अमित कश्यप तोताराम हैं। मुख्य कलाकार राकेश मिश्रा, आकांक्षा दूबे, मनोज सिंह टाइगर, कृष्ण कुमार, नीलम पांडेय आदि हैं। फिल्म की शूटिंग बेहतरीन तकनीकी के साथ रमणीय लोकेशन पर शुरू की जाएगी।
यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी। फिल्म के बेहतरीन निर्माण के लिए हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म के निर्माता व खल अभिनेता बी एम राय ने कहा कि हमारे प्रोडक्शन हाउस सुरभि माधव इंटरटेनमेंट से जितनी भी फिल्म बनेगी, वे सब सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म होगी। हम एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म का निर्माण करते रहेंगे। आप सब लोग अपना प्यार आशीर्वाद बनाए रखें और हम लोगों का हौसला बढ़ाते रहें।