विविधता के मंच पर तीजोत्सव का हुआ आयोजन
मेंहदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, छात्राओं ने की भागीदारी
वाराणसी। विविध सम्प्रदाय, संस्कृति व संस्कार के समन्वय के बीच श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज परमानन्दपुर/बुलानाला परिसर में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए तीजोत्सव का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा.सुमन मिश्रा द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इसी के साथ प्रतियोगिताओं का दौर शुरू हुआ। विविध धर्म, संस्कृति व संस्कार के समन्वय से सुसज्जित परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने भगीदारी की। जहां प्रतिभागी छात्राओं ने अतिथियों को मेंहदी लगाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बुलानाला परिसर में प्रथम स्थान आरती पटेल (बी०कॉम0 तृतीय वर्ष), द्वितीय स्थान प्रतिमा मौर्या (बी0कॉम0 तृतीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान खुशी बिन्द (बी०कॉम0 तृतीय वर्ष) ने प्राप्त किया। वहीं परमानन्दपुर परिसर में प्रथम स्थान सुजाता गुप्ता (बी0ए0 द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान नेहा विश्वकर्मा (बी0ए0 द्वितीय वर्ष) एवं तृतीय स्थान प्रिया मौर्या (बी0ए0 प्रथम वर्ष), रौशनी (बी0ए0 प्रथम वर्ष) ने प्राप्त किया। छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप अनुपम श्रीवास्तव (प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक, बुलानाला) के सहयोग से तुलसी का पौधा, पेन एवं महाविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर बुलानाला परिसर में डा.आभा सक्सेना, डा.वन्दना उपाध्याय एवं परमानन्दपुर परिसर में डा.अर्चना सिंह, डा.कमलेश दूबे ने निर्णायक की भूमिका निभायी। इस दौरान छात्राओं के बीच बेहद उत्साह व हर्षोल्लास का माहौल रहा।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का आयोजन, युवाओं को अपने संस्कृति व संस्कार से जोड़ने का प्रयास है। जिससे वो देश की विविध संस्कृति व संस्कार को जान सके।
कार्यक्रम का संयोजन डा.नीता दिसावाल (बुलानाला) व डा.अर्चना सिंह (परमानन्दपुर) ने किया। इस अवसर पर डॉ.ज्योति सिंह, श्रीमती सरोज उपाध्याय, डॉ.चन्दा रानी, डॉ.श्रृखंला, डॉ.दुर्गा, डॉ.बंदिनी, डॉ.विनीता पाण्डेय, श्रीमती निधि वाजपेयी, श्रीमती अर्चना शर्मा, डॉ.मीनाअग्रवाल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।