कोरोना से मृत टेक्नीशियन के परिजन को एफडब्लूआइसीई की पहल पर मिली 11 लाख की आर्थिक मदद

मुंबई| एंड टीवी पर प्रसारित क्राइम बेस्ड शो “मौका ए वारदात” की दिल्ली मे शूटिंग समाप्त करके लौटे एक असिस्टन्ट आर्ट डायरेक्टर लक्ष्मण शर्मा (दीपक) मुंबई आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई मे इलाज के दौरान उनका देहान्त हो गया । वे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) से सलग्न एसोसिएशन आर्ट डायरेक्टर एसोसिएशन (एसिटीएडीसीडी) के सदस्य थे।

एफडब्लूआइसीई के पदाधिकारियों और यूफोरिया प्रोडक्शंस की ओर से शो के निर्माता आरव जिंदल के साथ हुई एक संयुक्त बैठक में मृत टेक्नीशियन के परिजन को ग्यारह लाख रुपये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। आर्थिक मदद का चेक दिवंगत लक्ष्मण शर्मा (दीपक) की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा को एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट- बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी -अशोक दुबे, ट्रेजरार -गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजु) एवं चीफ एडवाइजर -अशोक पंडित द्वारा सौंपा गया।

एंड टीवी पर प्रसारित क्राइम बेस्ड शो “मौका ए वारदात” की दिल्ली मे शूटिंग समाप्त करके लौटे एक असिस्टन्ट आर्ट डायरेक्टर लक्ष्मण शर्मा (दीपक) मुंबई आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई मे इलाज के दौरान उनका देहान्त हो गया । वे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) से सलग्न एसोसिएशन आर्ट डायरेक्टर एसोसिएशन (एसिटीएडीसीडी) के सदस्य थे।

एफडब्लूआइसीई के पदाधिकारियों और यूफोरिया प्रोडक्शंस की ओर से शो के निर्माता आरव जिंदल के साथ हुई एक संयुक्त बैठक में मृत टेक्नीशियन के परिजन को ग्यारह लाख रुपये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। आर्थिक मदद का चेक दिवंगत लक्ष्मण शर्मा (दीपक) की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा को एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट- बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी -अशोक दुबे, ट्रेजरार -गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजु) एवं चीफ एडवाइजर-अशोक पंडित द्वारा सौंपा गया।

एंड टीवी पर प्रसारित क्राइम बेस्ड शो “मौका ए वारदात” की दिल्ली मे शूटिंग समाप्त करके लौटे एक असिस्टन्ट आर्ट डायरेक्टर लक्ष्मण शर्मा (दीपक) मुंबई आने के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई मे इलाज के दौरान उनका देहान्त हो गया । वे फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआइसीई) से सलग्न एसोसिएशन आर्ट डायरेक्टर एसोसिएशन (एसिटीएडीसीडी) के सदस्य थे।

एफडब्लूआइसीई के पदाधिकारियों और यूफोरिया प्रोडक्शंस की ओर से शो के निर्माता आरव जिंदल के साथ हुई एक संयुक्त बैठक में मृत टेक्नीशियन के परिजन को ग्यारह लाख रुपये आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। आर्थिक मदद का चेक दिवंगत लक्ष्मण शर्मा (दीपक) की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम शर्मा को एफडब्लूआइसीई के प्रेसिडेंट- बी एन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी -अशोक दुबे, ट्रेजरार -गंगेश्वर अ. श्रीवास्तव (संजु) एवं चीफ एडवाइजर-अशोक पंडित द्वारा सौंपा गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *