फ़िल्म ‘आबाद रहे अँगना’ की शूटिंग हो रही है भसोट, मुंगरा बादशाहपुर में
मुंबई : अलग जोनर की भोजपुरी फ़िल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में गायत्री फिल्म्स बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म आबाद रहे अँगना की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के सरावा, भसोट, उचौरा, सतहरिया, मुंगरा बादशाहपुर आदि विभिन्न क्षेत्रों में 6 नवम्बर से की जा रही है। फ़िल्म के निर्माता सतीश दूबे हैं। निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। लेखक राही मतवाला हैं। गीतकार व संगीतकार राम प्रवेश ठाकुर हैं।
छायांकन विपिन प्रसाद, नृत्य ज्ञान सिंह, मारधाड़ श्रवण कुमार, कला पवन शर्मा का है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार सूर्या शर्मा, शालू सिंह, परी सिंहानिया, आयशा यानु, जेपी सिंह, मधु अवस्थी, अक्षय, सैफ वारसी, पूनम राय, समीर अली, सुधाकर मिश्रा, परम पासवान, सुमन पांचाल, नितेश पांडेय, अंकित मिश्रा, बिट्टू एवं राजकपूर शाही हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म आबाद रहे अँगना के सभी गाने काफी मधुर व कर्णप्रिय हैं। फ़िल्म का गीत-संगीत हर किसी को काफी पसंद आने वाला है। यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक, साफ सुथरी है, जोकि भोजपुरी संस्कृति एवं संस्कार को प्रस्तुत करती हुई सिनेप्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। फिल्म की सशक्त कथा, पटकथा, संवाद काफी अच्छे हैं। यह फिल्म भोजपुरी को नई ऊंचाई प्रदान करेगी। सुलझे हुए फ़िल्म निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई जा रही है।
यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। फिल्म की मेकिंग में वे बहुत ही बारीकी से हर पहलुओं पर ध्यान दे रहे हैं। फ़िल्म के हीरो सूर्या शर्मा काफी चैलेंजिंग भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म की नायिका शालू सिंह हैं। उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म में पहली बार सूर्या शर्मा निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक की बात करें तो उन्हें स्टार मेकर फिल्म मेकर कहा जाता है। उन्होंने जितनी भी फिल्में निर्देशित की है, वह सब अलग जोनर की फिल्में बनी हैं। फ़िल्म के हीरो सूर्या शर्मा की फ़िल्म लव के लिए कुछ भी करेगा रिलीज हो चुकी है। वहीं लव जर्नी, एक खूंखार डायन, अजब प्रेम का गजब किस्सा आदि कई भोजपुरी फिल्में रिलीज को तैयार हैं।