देसीस्टार समर सिंह के बर्थडे पर लांच हो रहा है फिल्म फाईटर किंग का टीजर, फर्स्ट लुक आउट, फैन्स को देंगे सरप्राइज गिफ्ट

मुंबई| करोड़ो दिलों के किंग भोजपुरी फिल्मों के देसी स्टार समर सिंह का कल 12 जून को बर्थडे है और इसके उपलक्ष्य में वह अपने फैन्स को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। जी हां, उनके फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि आज ही समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर कल सुबह 8:15 बजे रिलीज किया जाएगा।

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर फिल्म का फर्स्ट लुक लांच किया गया है, जिसमें समर सिंह पुलिस इंस्पेक्टर की के गेटअप में एंग्रीयंगमैन लग रहे हैं। पोस्टर का फर्स्ट लुक काफी अट्रैक्टिव है। आपको बता दें कि समर सिंह की पिछली फिल्म “विनाशक” सिनेमाघरों में बंपर रिस्पांस मिला था और थियेटर में हाउसफुल का बोर्ड लग गया था। अब उनके फैन्स और दर्शकों को इस फ़िल्म फाइटर किंग से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं।

गौरतलब है कि समर फिल्म एंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत देसीस्टार समर सिंह शानदार अभिनय से सजी एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग फुल एंटरटेनिंग है। यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों ध्यान में रखकर बनाई गई है।  फाइटर किंग एक अच्छी भोजपुरी फिल्म है जो समाज को एक बेहतर संदेश भी देगी।

समर सिंह की खासियत यह है कि वह अपना अलग स्टाइल लेकर चल रहे हैं। भोजपुरी फिल्मों और गीतों में वह देसीपन और खांटी भोजपुरी का इस्तेमाल करते हैं और यही विशेषता इनकी फिल्मों को हिट करवाती है। जो देश की माटी से जुड़ा होगा वही भोजपुरी समाज की कद्र करेगा। समर सिंह के बैनर समर फिल्म इंटरटेंमेंट प्राइवेट लिमिटेड और फिल्म के निर्देशक संजीव श्रीवास्तव को भी बधाईयां दी जा रही हैं।

भोजपुरी फिल्म फाईटर किंग में केन्द्रीय भूमिका में देसी स्टार समर सिंह एक अलग अवतार में रूपहले परदे पर धूम मचाने वाले हैं। उनके साथ बतौर नायिका यामिनी सिंह और आकांक्षा दूबे नजर आने वाली हैं। उनकी तिकड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। कई हिट फ़िल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके फिल्म निर्देशक संजीव श्रीवास्तव इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं।

फिल्म के लेखक भी संजीव श्रीवास्तव हैं। उनके निर्देशन में समर सिंह एकदम अलग लुक में नजर आएंगे। एक्शन लव स्टोरी एवं फुल टू एक्शन पैक्ड इस फ़िल्म में समर सिंह का किरदार काफी पॉवरफुल और चैलेंजिंग है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे नवयुवक की है, जो सच्चा देश प्रेमी है। वह देश की आन बान शान के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए सदैव तत्पर रहता है।

लव, एक्शन, ड्रामा से परिपूर्ण यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर निर्मित की जा रही है। साफ-सुथरी, सम्पूर्ण पारिवारिक इस फ़िल्म को परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे। फिल्म का गीत-संगीत भी काफी मधुर एवं कर्णप्रिय बनाया गया है। इस फिल्म में भी समर सिंह का देसी गीत सुनने व देखने को मिलेगा।

गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेजगत में देसीस्टार का खिताब हासिल करने वाले यूट्यूब पर बादशाहत कायम करने वाले गायक व फ़िल्म अभिनेता समर सिंह ने भोजपुरी गीत-संगीत की दुनियां में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने विगत दो वर्षों से देसी अन्दाज में खांटी भोजपुरिया माटी का लोकगीत गाकर करोड़ों दिलों में घर बना लिया है।

उनके खास शैली में गाये हुए गीतों के ऑडियो-वीडियो से भोजपुरी अल्बम के गीतों में बहुत बड़ा बदलाव आया है और अब ठेठ देसी अलबम के गीत देखने और सुनने को मिल रहा है। जिसका श्रेय सिर्फ और सिर्फ समर सिंह को जाता है। समर सिंह को हाल ही में इंडिया टॉप आर्टिस्ट की लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

जब भी समर सिंह लाइव स्टेज परफॉर्मेंस करते हैं तो इनको देखने सुनने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ आती है। उनकी भोजपुरी फ़िल्म विनाशक बहुत ही बड़ी ब्लॉकबस्टर हिट रही है। अब एक बार फिर समर सिंह फाइटर किंग के साथ आ रहे हैं, अपने दर्शकों का दिल जीतने के लिए। समर सिंह की एक्शन से भरपूर फ़िल्म फाइटर किंग में दमदार एक्शन, डायलॉग और ड्रामा सब कुछ है।

फिल्म में एक्टर समर सिंह की दमदार भूमिका है, जो दर्शकों के लिए मनोरजंन का खजाना लेकर आ रहे हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक सॉन्ग भी है, जिसे बार-बार सुनने देखने का दिल चाहेगा। हम भी समर सिंह को उनके जन्मदिन पर दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं और यही कामना करते हैं कि वो ऐसे ही हम सभी को एंटरटेन करते रहें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *