राघव पांडेय की दो भोजपुरी फिल्म “भाग्यवान” और “आयुष्मान भवः” का भव्य मुहूर्त संपन्न खलीलाबाद में

राघव पांडेय - श्रुति राव व राघव पांडेय - तनु श्री का होगा धमाल

उत्तर प्रदेश के संत कबीर की पावन धरती खलीलाबाद स्थित लक्ष्मी होटल में बाबा मोशन फिल्म्स प्रस्तुत राईजिंग स्टार राघव पांडेय स्टारर दो भोजपुरी फिल्म “भाग्यवान” और “आयुष्मान भवः” का भव्य मुहूर्त एक साथ विधिवत पूजा-अर्चना करके संपन्न किया गया। इस अवसर पर स्थानीय दिग्गज हस्तियों सहित फ़िल्म की पूरी यूनिट मौजूद रही। मुख्य अतिथि डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी, (एमडी सूर्या इंटरनेशनल अकेडमी खलीलाबाद), बलिराम यादव जिला अध्यक्ष खलीलाबाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। इस शुभ अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने फ़िल्म की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर भव्य पैमाने पर निर्मित की जा रही संपूर्ण पारिवारिक दो भोजपुरी फिल्म में से फ़िल्म “भाग्यवान” में राघव पांडेय और श्रुति राव की फ्रेश जोड़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाली है। वे पहली बार एक साथ खूब धमाल मचाने वाले हैं। वहीं फ़िल्म “आयुष्मान भवः” में राघव पांडेय और तनु श्री की केमिस्ट्री नजर आएगी। अभिनय की पाठशाला संजय पांडेय एक अलग तेवर में नजर आने वाले हैं। जबकि दोनों फिल्मों में भोजपुरी के नये खलनायक बन्टी बाबा अपनी अदाकारी का लोहा मनवाते हुए नजर आएंगे। दोनों फिल्मों की शूटिंग क्रमशः खलीलाबाद एवं आस पास के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में एक ही शेड्यूल में पूरी की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि फ़िल्म भाग्यवान के निर्माता शंभू वर्मा हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी हैं, जिन्होंने एक अनोखी कहानी के साथ फ़िल्म के कथा-पटकथा का लेखन किया है। संगीतकार अमन श्लोक हैं। छायांकन डीओपी जगमिंदर सिंह हुंडल पाजी, कला सौरभ मिश्रा का है। सह निर्देशक आजम खान हैं।  मुख्य कलाकार राघव पांडेय, श्रुति राव, संजय पांडेय, बन्टी बाबा, विनोद मिश्रा, राघवेंद्र पांडेय, सोनिया मिश्रा, बबलू खान, अंजलि, राम नाथ चौरसिया, कविता आदि हैं।

विदित हो कि फ़िल्म भाग्यवान की शूटिंग पूरी होने के तुरंत बाद ही फ़िल्म “आयुष्मान भवः” की शूटिंग शुरू की जाएगी। फिल्म के निर्माता शंभू वर्मा हैं। फ़िल्म के कुशल निर्देशन की कमान  निर्देशक महमूद आलम संभालेंगे। फ़िल्म के लेखक शकील नियाजी हैं। संगीतकार प्रमोद गुप्ता हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार राघव पाण्डेय, तनुश्री, सुशील सिंह, बन्टी बाबा, राजेन्द्र पाण्डेय, हिमेश देवनाथ आदि हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *