फिर चला ट्रेंडिंग गर्ल Neelam giri और shilpi raj का जादू, ‘नाच लेबे दs’ हुआ वायरल

ट्रेंडिंग क्वीन नीलम गिरी और शिल्पी राज का देवी गीत ‘नाच लेबे दs’ दर्शकों को आया पसंद
गरईया मछरी’, ‘बदरवा’ गोदनवा सहित कई सुपर हिट गानों की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और भोजपुरी सिनेमा में एक्सप्रेशन क्वीन और ट्रेंडिंग गर्ल के नाम से मशहूर नीलम गिरी का इस नवरात्रि में नया भोजपुरी गीत ‘नाच लेबे दs’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया जा चुका है।
निर्माता रत्नाकर कुमार निर्मित सांग ‘नाच लेबे दs’ को शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। हमेशा की तरह सांग यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। और इसमें नीलम गिरी पारंपरिक लुक और चुलबुलापन दर्शकों को खूब भा रहा है। दर्शक इस देवी गीत को यूट्यूब पर बार देख व सुन रहे हैं।
इस धमाल देवी गीत का टीज़र सोशल मीडिया पे आउट होते ही वायरल हो गया था। लोग गाने का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म जो चुका है तभी तो सांग यूट्यूब पर लाखों की तादाद में देखा जा रहा है। गाना बेहद ही भव्यता और बहुत बड़े डांसर्स ग्रुप के साथ शूट किया गया है। लाल साड़ी में नीलम गिरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका डांस भी दर्शकों को पसन्द आएगा। इस गाने का वीडियो इतना शानदार बना है कि देखने वाले नीलम गिरी की अदाओं को देखकर हैरान हुए जा रहे हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस सांग के निर्माता रत्नाकर कुमार है, वही गाने को शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है। इतने सुंदर गाने को गीतकार विजय चौहान ने लिखा है, वहीं इसे संगीत से सजाया है गोलू गगन, विजय चौहान ने। गाने का निर्देशन आर्यन देव ने किया है, वहीं इसका नृत्य निर्देशन सम्राट अशोक ने किया है। एडिटिंग मीत जी की है। डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर ने किया है, तो वही प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है।