असहाय वृद्ध को सेवा कर अपना घर आश्रम पहुँचाया गया।
एक और असहाय वृद्ध पन्ना बाबा जी को 5 दिन दीनदयाल उपाध्याय हास्पीटल वाराणसी मे उपचार के उपरांत स्वंय अपनीी कार से आलोक टंंडन जी और नवीन भैया के साथ जाकर डाक्टर निरंजन सर केे द्वारा संचालित अपना घर आश्रम मे पहुँचाया ।
साथ मे समाज सेवी सत्येन्द्र शर्मा ने बाबा जी के लिये धोती वस्त्र और आश्रम को 1000/- रूपये अपनी ओर से प्रदान किया और आगे भी करने का वादा किया है ।
ये बाबा की सूचना आलोकजी ने सत्येन्द्र शर्मा वाराणासी को दिया और कज्जाकपुरा मे ये बाबा पड़े थे ।
इलाज के दौरान ये भी देखा गया कि दीन दयाल हास्पीटल में लावारिस असहाय के लिये कोई व्यवस्था नही ।। 300 रूपये देकर दीनदयाल हास्पीटल मे वृद्ध बाबा की साफ सफाई होती रही और एक दिन तो खुद कराया गया ।