बॉलीवुड कॉमेडियन comedian अभिनेता कृष्णा अभिषेक krushna abhishekको लेकर 2018 में सुपर हिट एक्शन कॉमेडी मूवी ‘तेरी भाभी है पगले ‘ का निर्देशन कर चुके निर्देशक विनोद तिवारी Vinod Tiwari अब एक संवेदनशील मसले पर एक बार फिर बॉलीवुड फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘द कन्वर्जन’ the conversion है। नाम से ही फ़िल्म के बारे में पता चल रहा है कि ये फ़िल्म लव जिहाद पर होगी|
फ़िल्म का सब्जेक्ट बीते कुछ वर्षों से सामने आ रहे लव जिहाद बेस्ड लग रहा है, ऐसा पोस्टर देखकर अनुमान लगाया जा सकता है जिसका मतलब होता है प्रबल धर्म परिवर्तन। विनोद ने इस सब्जेक्ट में एक शानदार लव स्टोरी निकाली है, जो इस फ़िल्म में देखने को मिलेगा।
‘द कन्वर्जन’ मूवी को लेकर विनोद तिवारी ने बताया कि फ़िल्म का कथानक लाजवाब है। हमने एक संवेदनशील मसले को लेकर यह फ़िल्म जरुर बनाई है, लेकिन यह हर वर्ग के दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। उन्होंने कहा कि फ़िल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों में खूब पसंद भी किया जा रहा है। विनोद तिवारी ने कहा कि फिल्म को हमने एक लव ट्राएंगल के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसे बाबा भोलेनाथ की नगरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय छेत्र उत्तर प्रदेश के बनारस सहर के घाटों में शूट किया गया है।
विनोद तिवारी ने फ़िल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों की तारीफ की और कहा कि सबों ने अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई है। फ़िल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला और रवि भाटिया लीड रोल में हैं। कलाकारों में सपना चौधरी sapna choudhary , विभा छिब्बर, सुनीता राजभर, अमित बहल, संदीप यादव, सुशील सिंह और मनोज जोशी manoj joshi ने भी बेहतरीन काम किया है।
उन्होंने बताया कि फ़िल्म ‘द कन्वर्जन’ रिलीज के लिए तैयार है और जल्द इसको सिनमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा । फ़िल्म का दुसरा पोस्टर जल्द आपके सामने आने वाला है |
फिल्म के निर्माता राज पटेल, भोजराज नवानी और विपुल पटेल हैं। यह फिल्म वंदना तिवारी द्वारा लिखी गई है और इसका संगीत अनामिक चौहान ने दिया है। नवनीत बोहर फोटोग्राफी के निदेशक हैं और फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है !
What is love jihad? An unmatched love triangle will be seen in Vinod Tiwari’s film ‘The Conversion’ based on
Director Vinod Tiwari, who directed the super hit action comedy movie ‘Teri Bhabhi Hai Pagle’ in 2018 with Bollywood comedian actor Krushna Abhishek, is now again coming up with a Bollywood film on a sensitive issue, titled ‘The Conversion’. It is being known about the film from the name itself that this film will be on love jihad. The subject of the film seems to be based on love jihad, which has been coming out for the past few years, it can be guessed by seeing such a poster which means strong conversion. Vinod has taken out a wonderful love story in this subject, which will be seen in this film. Regarding the movie ‘The Conversion’, Vinod Tiwari said that the plot of the film is wonderful. We have definitely made this film on a sensitive issue, but it is going to be liked by all sections of the audience. He said that the poster of the film has been released, which is also being well liked by the audience. Vinod Tiwari said that we have presented the film as a love triangle, which has been shot in the ghats of Banaras Sahar of Uttar Pradesh, the city of Baba Bholenath and the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi. Vinod Tiwari praised all the actors working in the film and said that all have played their roles well. Vindhya Tiwari, Prateek Shukla and Ravi Bhatia are in lead roles in the film. Sapna Choudhary, Vibha Chhibber, Sunita Rajbhar, Amit Behl, Sandeep Yadav, Sushil Singh and Manoj Joshi have also done excellent work in the cast. He told that the film ‘The Conversion’ is ready for release and will be released in cinema halls soon. The second poster of the film is going to come in front of you soon.
The film is produced by Raj Patel, Bhojraj Navani and Vipul Patel. The film is written by Vandana Tiwari and its music is given by Anamik Chauhan. Navneet Bohar is the director of photography and the film is promoted by Sanjay Bhushan Patiala.