रितेश पांडे की फ़िल्म M.L.A दर्जी का कॉमेडी और रोमांस से भरपूर ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने किया रिलीज

सुपर स्टार रितेश पांडे स्टारर तन्वी मल्टीमीडिया (दीपक शाह) के बैनर तले बनी बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म M.L.A दर्जी एंटरटेनिंग ट्रेलर स्वतंत्रता दिवस पर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का नाम जितना यूनिक है इसकी कहानी भी उतनी ही मजेदार है। रितेश पांडे ट्रेलर में एक दर्जी के रूप में दिख रहे हैं। उनके एमएलए बनने का दिलचस्प सफर आपको फ़िल्म में देखने को मिलेगा। यह ट्रेलर कॉमेडी, रोमांस, चुटीले संवादों, कर्णप्रिय गीतों और कन्फ्यूजन से भरपूर है। इस तरह की साफ सुथरी भोजपुरी फ़िल्म दर्शकों के लिए एक उपहार से कम नहीं इसलिए ट्रेलर को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ट्रेलर में रितेश पांडे, चांदनी सिंह और मणि भट्टाचार्य की तिकड़ी का कमाल दिख रहा है। इस फिल्म के सभी राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

इस ट्रेलर में सुपरस्टार रितेश पांडे से लेकर फिल्म के सभी कलाकरों के झलक देखने मिली है। ट्रेलर में दिखाया गया है कैसे रितेश एक लड़की यानी अभिनेत्री चांदनी सिंह को शादी के लिए पटाते है और जब शादी का कार्ड लेकर वे आने दोस्त यानी संजय मिश्रा से मिलने जाते हैं तो संजय किस तरह उनकी शादी मणि भट्टाचार्य से करा देते हैं। अब इस शादी से वे किस तरह बाहर निकलते है इसी की कस्माकश से यही फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। फ़िल्म में कॉमेडी का भरपूर डोस देने के लिए संजय मिश्रा,मनोज टाइगर और महेश आचार्य है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जारी ट्रेलर और फिल्म को लेकर रितेश पांडे बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ये फ़िल्म दर्शकों को एक अलग दुनिया का अनुभव कराएगी, क्योंकि धीरू यादव ने कहानी बहुत ही अलग ढंग से लिखी है।
ये फ़िल्म हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई है। फ़िल्म के निर्देशक धीरु यादव हमेशा की तरह इस बार भी एक शानदार सब्जेक्ट पर रितेश पांडे, चाँदनी सिंह, मणि भट्टाचार्य की तिकड़ी को ला रहे हैं। दर्शकों को ट्रेलर में इन कलाकारों की नोक झोंक काफी पसंद आ रही है। साथ ही संजय पाण्डेय और मनोज टाइगर के किरदार भी आपको गुदगुदाते हैं।
फ़िल्म की इस प्यारी और बेहतरीन कहानी को धीरु यादव ने लिखा है। फ़िल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता दीपक शाह है और निर्देशक धीरु यादव, ऐसोसियट प्रोड्यूसर प्रणव दास हैं। स्क्रीन प्ले और डायलाग राईटर तौहीद खान, संगीतकार साहिल खान, लिरिक्स राईटर संतोष पुरी और शेखर मधुर, छायाकार सत्यप्रकाश, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलर और एंथनी, ऐसोसियट डायरेक्टर मजहर खान, पब्लिसिटी डिजाइनर सागर सिन्हा हैं।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रितेश पाण्डेय, मणि भट्टाचार्य, चांदनी सिंह, संजय पाण्डेय, मनोज टाइगर, महेश आचार्य आदि हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *