आगामी ठंड को दूर करने के लिए जरूरत मंदो को दिए गर्म कपड़े व कम्बल-अंजू पाण्डेय बेटियां फाउंडेशन
मेरठ। आज बेटियां फाउंडेशन ने मंगलपाण्डेय नगर में तेजगढ़ी, रामगढि व मंगलपाण्डेय नगर के जरूरतमंद बच्चों व महिलाओं को कम्बल व गर्म कपड़े दिए ताकि वे आने वाली सर्दी की शीत लहर को कम महसूस कर सके और स्वस्थ रह सके ।संस्था अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने एकता अरोड़ा जी का विशेष आभार व्यक्त किया व डॉ क्षमा चौहान, सुधा अरोड़ा, अमिता अरोड़ा हिमा गौड़,सरोज दुबे, लक्ष्मी बिंदल, मीनू बाना, शादमा के सहयोग देने पर धन्यवाद किया।