बच्चों को इम्प्रैशन का महत्व बताया-बेटियां फाउंडेशन

बेटियां फाउंडेशन ने आज गढ़रोड पर अम्बेडकर कॉलेज के बाहर पढ़ाये जा रहे बच्चों को शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े के अंतर्गत इम्प्रैशन का सामने वाले पर क्या असर होता है बताया । हम जो बोलते हैं उसे सोच समझकर बोले ताकि हमारा वजूद बना रहे। अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने पेपर पर बच्चों के हाथ की छाप लेकर समझाया कि केवल आपके हाथों की आकर्ति से आपने जाना कि यह हमारा हाथ है उसी तरह आपके बात करने, ड्रेसअप होने, क्लास में अनुशासित रहने, बड़ो की आज्ञा मानने से सामने वाले के ह्र्दयपटल पर आपके संस्कारित होने, आपकी अच्छाइयों की छाप बन जाती है जिससे आपके व्यक्तित्व का भी विकास होता है और आपके कार्यों का परिणाम प्रभावपूर्ण हो जाता है इसी तरह बच्चों को अनेक उदाहरण देकर उनका मानसिक विकास को स्वस्थ विचार दिए गए। डॉ क्षमा चौहान ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान बच्चों के जीवन को सफल बनाता है। इस अवसर पर बिज़नेस वीमेन शशि बाला का सहयोग रहा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *