परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
वाराणसी: आराजी लाइन के बसंतपट्टी कंपोजिट विद्यालय में छात्रों ने अपने हुनर को दिखाया। विद्यालय में शनिवार को कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का वार्षिकोत्सव समारोह संपन्न हुआ। इस समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई पत्रिका ‘अक्कड़ बक्कड़’ का विमोचन भी किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा मनोहरी नृत्य की प्रस्तुति की गई और नाटक ‘आशाये’ भी प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा।
नाटक के माध्यम से बच्चों ने समाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यालय के शिक्षक पुष्पा श्रीवास्तव, सुरेश सिंह, अनीता पटेल, मोहम्मद रईस, सीमा सिंह, सुशील कुमार, सुमन वर्मा, सुनीता सिंह, संतोष तिवारी, सुधा उपाध्याय, राधेश्याम यादव, विजय कुमार, अनिल कुमार भारती, रवि शंकर शर्मा, पूर्व प्रधानाध्यापक चंद्रबली, कैलाश सिंह व जय श्री यादव, राजकुमार गुप्ता, कमल पटेल, मोहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित रहे।