दिनेशलाल यादव निरहुआ का छठ गीत “ए सुरुज मल हो” हुआ वायरल

मुंबई : हाल ही में रिलीज हुआ जुबलीस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का छठ गीत ‘छठ के बरत माई भूखे’ की जबरदस्त लोकप्रियता के बाद अब निरहुआ की ही संगीत कम्पनी निरहुआ म्यूज़िक वर्ल्ड से उनका एक और छठ गीत रिलीज़ क़िया गया है, जिसे दर्शको का बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस गीत का नाम है “ए सुरुज मल हो“। 2020 का यह छठ गीत काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इस गाने को दिनेश लाल यादव ने अपने प्यारे अंदाज़ में गाया है। वहीं, गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव निरहुआ छठ माता की उपासना करते हुए नजर आ रहे हैं।
सूप में छठ माता को चढ़ाने का प्रसाद लिए हुए खड़े होकर सूर्य देव की आराधना करते हुए लोक कल्याण के लिए प्रार्थना करते हुए कह रहे हैं कि हे सूर्य देवता आप दुःख लेकर अस्त होइये और सुख लेकर उदय होइये… यह गीत बहुत ही मार्मिक है। इस छठ गीत को गीतकार मृत्युंजय सिंह सिप्पी ने लिखा है और संगीतकार अनिल अनमोल शर्मा ने म्यूजिक दिया है। इस वीडियो के एडिटर और डायरेक्टर हैं सोनू वर्मा। इस गाने की मिक्सिंग आशीष वर्मा ने की है। इसके रिकॉर्डिस्ट डी पी यादव हैं। इसके डीओपी आकाश केसरी और सुनील बाबा है जबकि संयोजक हरिकेश यादव हैं।
इस गाने के अरेंजर हैं कैलाश पांडेय और आशीष वर्मा। इस गाने को रिलीज होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने देखा है। इस गाने को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस छठ गीत मेे निरहुआ की आवाज़ का जादू तो है ही, विडियो में उनकी अदायगी भी बेमिसाल है। यह गीत दरअसल निरहुआ के फैन्स और भोजपुरी दर्शको श्रोताओं के लिए उनकी तरफ से एक शानदार तोहफ़ा है। निरहुआ ने अपने सभी फैंस, संगीतप्रेमियों और सभी देशवासियों को छठ पूजा की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी है।