गोपाल सिंह और मणि भट्टाचार्य पहली बार एक साथ कर रहे हैं “मिलन” की शूटिंग वाराणसी में
मुंबई : गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पॉपुलर सिंगर गोपाल सिंह बतौर हीरो फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर रहे हैं। वे अपनी पहली फिल्म में बांग्ला एवं भोजपुरी फिल्मों की स्टार सिनेतारिका मणि भट्टाचार्य के वाराणसी में शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ स्टार प्लस के सीरियल की फेमस एक्ट्रेस धानी श्री हैं। उनकी तिकड़ी खूब धमाल परदे पर मचाने वाली है। लड्डू गोपाल एंटरटेनमेंट एवं वाराणसी फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म मिलन की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में भव्य मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है।
फिल्म में केंद्रीय भूमिका में सिंगर एक्टर गोपाल सिंह हैं। उनका किरदार काफी सशक्त एवं चैलेंजिंग है। वे दर्शकों के बीच अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। अब तक बहुत सारे हिट भोजपुरी गीत गाकर बहुत बड़ी फॉलोइंग बनाने वाले सिंगर से एक्टर बने गोपाल सिंह अब बतौर हीरो खूब धमाल मचाने वाले हैं। चूंकि वे भोजपुर से हैं, इसीलिए भोजपुरी उनके रग रग में बसी हुई है। जिस तरह से वे बतौर गायक भोजपुरिया श्रोताओं के दिलों में राज कर रहे हैं। उसी तरह अब बतौर नायक दर्शकों के दिल पर अमिट छाप छोड़ने वाले हैं। उन्होंने बतौर हीरो अपनी पहली भोजपुरी फिल्म मिलन की शूटिंग शुरू कर दिया है।
इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी के अलावा मिर्जापुर के विंडम फॉल, चन्दौली में देव दरी, राज दरी आदि मनोरम एवं पर्यटक स्थलों पर भी की जाएगी। हर वर्ग को ध्यान में रखकर निर्मित की जाने वाली यह फिल्म संपूर्ण पारिवारिक व साफ-सुथरी है। जिसे पूरे परिवार के सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे। यह फिल्म गोपाल सिंह के फिल्मी करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार महानायक कुणाल सिंह सशक्त भूमिका में गोपाल सिंह के पिताजी का किरदार निभा रहे हैं। साथ में बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, मन्टुलाल, इला पांडेय, सचिन श्रीवास्तव भी दमदार भूमिका में नजर आने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म मिलन के निर्माता सचिन जायसवाल व एस सिंह हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक आनन्द सिंह, जो हमेशा अलग सब्जेक्ट पर फिल्म मेकिंग करने के लिए जाने जाते हैं। उम्दा व रोचक कथा, पटकथा और संवाद से भरपूर इस फिल्म के लेखक मनोज पांडेय हैं। फिल्म का संगीत बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय है, जिसे तैयार किया है संगीतकार मधुकर आनन्द व साजन मिश्रा ने। गीत लिखा है गीतकार प्यारे लाल यादव कवि, आजाद सिंह, शेखर मधुर, अनिरुद्ध शाहाबादी, हरिन्दर सिंह डेंजर आदि ने। छायांकन साहिल जे अंसारी, नृत्य मयंक श्रीवास्तव, मारधाड़ दिनेश यादव का है। ईपी जीतूराज बाबाजी हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में गोपाल सिंह, मणि भट्टाचार्य, धानी श्री, बालेश्वर सिंह, सीपी भट्ट, इला पांडेय, मन्टुलाल, रागिनी राय, सचिन श्रीवास्तव, जुबैर शाह, राजेश सिंह और कुणाल सिंह हैं।