खेसारी लाल यादव गणेश सुपर टी एम टी के ब्रांड एंबेसडर बने

टी एम टी सरिया उत्पादन में बिहार की अग्रणी एवं अति प्रतिष्ठित कंपनी गणेश फाऊंड्री एंड कास्टींग लिमिटेड, मुजफ्फरपुर ने अपने प्रीमियम उत्पाद “गणेश सुपर टी एम टी सरिया” के प्रचार प्रसार के लिए सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है. कंपनी के निदेशक श्री आनन्द कुमार बजोरिया और श्री श्याम बजोरिया ने बताया कि खेसारी लाल यादव के साथ मुंबई में गणेश टी एम टी सरिया के विग्यापन फिल्म का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके पूर्ण होने के बाद हम काफी वृहद और व्यापक स्तर पर हम अपने टी एम टी उत्पाद का प्रचार प्रसार करेंगे. जिससे हमारे सभी डीलरों और वितरकों को अपनी बिक्री में भारी सहयोग मिलेगा और हम ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़ सकेंगे. जिस तरह हमारे ग्राहकों ने अब तक हमारे ऊपर अपना विश्वास बनाये रखा है वो और भी ज़्यादा सुदृढ और मजबूत होगा. मौके पर निदेशक श्री पार्थ बजोरिया, मुख्य प्रबंधक श्री शशि प्रकाश एवं वित्त प्रबंधक श्री ईश्वर गुप्ता भी उपस्थित थे. विग्यापन फिल्म का निर्माण एवं निर्देशन सुप्रसिद्ध कंपनी सिनेमैड इंटरटेनमेंट के आशुतोष पांडे कर रहे हैं और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .