जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा मॉ अन्नपूर्णा सेवा निरंतर

जय श्री कृष्णा फाउंडेशन द्वारा एक मई से होम क्वारन्टाइन परिवार में रह रहे कोरोना मरीजों व उनके परिजन (जिनके घर में भोजन बनाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही है) को शुद्ध सात्विक भोजन देने की व्यवस्था निःशुल्क प्रदान करा रहा है। साथ ही प्रतिदिन 100/200 भोजन पैकेट सरकारी हॉस्पिटल के मरीजों एवं उनके साथ अटेंडेंस को भेजा जा रहा है। संस्था के संस्थापक JSK संजीव अग्रवाल जी ने कहाँ कि मॉ अन्नपूर्णा शक्ति प्रदान करे कि जय श्री कृष्णा परिवार इस कार्य में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करता रहे। आज 100 जनो का रात्रि भोजन ट्रामा सेंटर BHU में JSK राहिल खटवानी जी और JSK अनूप साहनी जी द्वारा पहुचाया गया 6 मई को मालिन बस्ती, मलदहिया के 10 कुपोषित बच्चों के परिवार में 30 पैकेट एवं 100 भोजन का पैकेट ट्रामा सेंटर BHU भेजा जाना है|