26 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी शेर-ए-हिन्दुस्तान

मुंबई| वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत जुबली स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ की भोजपुरी फिल्‍म ‘शेर ए हिंदुस्तान’ 26 जनवरी यानि कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 6 बजे  वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जा रही है। फिल्‍म देश के उन वीरों की कहानी है, जो दिनरात एक कर देश की सीमा की रक्षा करते हैं। इस फिल्‍म में दिनेशलाल यादव निरहुआ कमांडो की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म पूरी तर‍ह से कमर्सियल है, लेकिन इसमें भारत के वीर सपूतों के शहादत के बाद के हालत को भी दर्शकों के सामने लाने की कोशिश की गई है। यही वजह है कि इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज की जा रही है।

फिल्‍म ‘शेर ए हिंदुस्तान’ में निरहुआ के अपोजिट फीमेल लीड में नीता ढुंगाना हैं। फिल्‍म में निरहुआ एक तेज़ तर्रार ब्लैक कमांडो का किरदार निभा रहे हैं जो अपनी चुस्ती और विशेष युद्ध तकनीकों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की कहानी का प्रजेंटेशन काफी अलग है। यह पहली ऐसी भोजपुरी फिल्म है जिसमें परमाणु बम एवं अणुबम के इफ़ेक्ट को दिखाया गया है। फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। लेखक , निर्देशक मनोज नारायण हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, सुशील सिंह, संतोष पहलवान और अमृत कुमार हैं।

डीओपी रामशरण हैं। को-प्रोड्यूसर राधे कृष्णा सहा और मुन्ना सिंह, कार्यकारी निर्माता इमरोज़ अख्तर(मुन्ना), संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार संतोष पुरी, संदीप सजन, झूलन झील, रंजीत ज़िद्दी हैं। पार्श्वगायन दिनेश लाल यादव, प्रियंका सिंह, अवीक दोजन चटर्जी, नीलकमल सिंह, मधुकर आनंद, प्रवाल रंजन, मोहन राठौड़, सलोनी ठाकुर ने किया है। एडिटर बिपिन मल्ला, वीएफएक्स अच्युत गजुरेल, एक्शन रोशन श्रेष्ठ, डांस कविराज गहतराज, राजू तिर्की,एड चंद्र भंडारी, एसोसिएट डायरेक्शन देव श्रेष्ठा, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर सनी शाह, प्रोडक्शन सुभाष काफले एंड शांतनु सिन्हा, बिज़नेस मैनेजर अश्विन चौधरी, एग्जेक्युटिव उपेंद्र सिरसत, पोस्ट प्रोडक्शन बुजी बी(काठमांडू) जेएस स्टुडियो(मुंबई), म्यूजिक वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के पास है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *