वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से रिलीज़ राकेश मिश्रा के सांग “खईला कलर ओठलाली के”, मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार राकेश मिश्रा का ऑडियो गाना रिलीज होकर नया धमाल मचा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज़ हुआ राकेश मिश्रा की दिलकश आवाज में गाया हुआ सांग “खईला कलर ओठलाली के” खूब धूम मचा रहा है। लोग इस गाने को खूब सुन रहे हैं और ढ़ेर सारा प्यार आशीर्वाद मिल रहा है। इस धमाकेदार लोकगीत के बोल लिखे हैं छोटन मनीष ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है प्रियांशू सिंह ने। इस गीत की परिकल्पना मनीष जी गोसाईपुर की है। इस सांग को अंगद मंजय गछाई मंगल बाबा विक्की पाठक का आशीर्वाद प्राप्त है।