केंद्रीय चिकित्सालय बरेका में डॉक्टर्स डे, का आयोजन

बंगाल में पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र राय की जयंती एवं पुण्य दिवस के अवसर पर उनके तथा देश के चिकित्सकों के सम्मान व मानवता की सेवा के योगदान पर 1 जुलाई को बरेका चिकित्सालय मे राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का आयोजन किया गया I इस अवसर पर महाप्रबंधक सुश्री अंजलि गोयल ने संदेश दिया कि डॉक्टर भी मानव है जिस तरह एक चिकित्सक अपने मरीज के लिए अपनी जान तक लगा देते हैं उसी तरह मरीज के परिजन को भी चिकित्सकों को सम्मान देना चाहिए I यह दिवस जीवन की सेवा में चिकित्सा डॉक्टरों की भूमिका और जिम्मेदारियों के प्रति ध्यान देने के लिए मनाया जाता है, यह दिन उनके कार्यों और दायित्वों को पहचानने के लिए माना जाता है I
इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना और डॉक्टरों को उनकी समर्पित सेवा के लिए शुक्रिया अदा करना है, यह विशेष दिन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को समर्पित है जो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं I कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर लोगों को डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिए गए योगदान और बलिदान की याद करवाया है I कोविड-19 के प्रकोप के बीच जब मामले काफी बढ़ गए हैं, डॉक्टर सप्ताह के 7 दिन 24 घंटे काम कर रहे हैं, और अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की जान बचाने का काम कर रहे हैं, अपनी जान की परवाह किए बिना डॉक्टरों ने जिस भावना और समर्पण से काम किया है I उसको नमन करने का समय है I संकट की घड़ी में वे हमारी जान बचाने के लिए अथक परिश्रम करते रहे हैं I
कार्यक्रम में डॉ देवेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भारत में डॉक्टर बी सी राय के आधुनिक चिकित्सा में योगदान पर व्याख्यान दिया तथा सभी चिकित्सकों को रोगियों की सेवा में समर्पण हेतु आह्वान किया इस अवसर पर कोविड-19 के आगामी लहर से निपटने की तैयारी पर चर्चा करते हुए सभी को सावधानी रखने के लिए कहा I चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सकों ने महामारी के रोकथाम व नियंत्रण पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए चिकित्सा टीम का उत्साह वर्धन किया I कार्यक्रम के अगले चरण में बरेका चिकित्सालय में कार्यरत सभी चिकित्सकों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नई दिल्ली द्वारा जारी लिंक से जुड़कर ऑनलाइन बैठक में भाग लिया तथा माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन को पूर्ण तन्मयता से सुनकर आत्मसात करने का संकल्प लिया I