कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु रोटेरियनों ने गणपति से की प्रार्थना
Rotarians prayed to Ganapati to get rid of the corona epidemic
वाराणसी 01जुलाई। रोटरी के नए सत्र 2021-22 के प्रारंभ पर आज गुरुवार, 1 जुलाई 2021 को प्रातः रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के सदस्यों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से विश्व को मुक्ति दिलाने के लिए लोहटिया स्थित प्राचीन बड़ागणेश मन्दिर में वेद मंत्रोच्चार के बीच विशेष श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की। क्लब अध्यक्ष गिरीश चन्द्र ने सपत्नीक पूजन संपन्न कराया।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष रो. रविशंकर सिंह, सचिव अम्बरीष निगम, आनन्द बर्मन, ज्ञानेश सेठ, अनूप नागर, विभा नागर, दिलीप गुप्ता, अवधेश वर्मा, अश्वनी शाह योगेश श्रीवास्तव, गिरीश गुप्ता, शीला वर्मा, तेजबहादुर जायसवाल, वन्दना जायसवाल, श्यामजी गुप्ता, गीता गुप्ता, ममता, विष्णु जैन, अजय कुमार, चेतन किशनानी, गोपालजी सेठ, आशुतोष गुप्ता, अनीता गुप्ता, छवि कृष्ण नेवटिया, शैलेष जायसवाल, डा. किशन जायसवाल, शिवम् आदि उपस्थित थे।