प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह की फ़िल्म “प्रेम गीत” का गाना “इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए” हुआ रिलीज

मुंबई| वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू और एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म “प्रेम गीत” का एक बेहतरीन रोमांटिक गाना “इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए” रिलीज किया गया है। यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है।

इस गाने में प्रदीप पांडेय चिन्टू और यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी नजर आ रही है। फिल्म प्रेम गीत के इस गीत का फिल्मांकन कमाल का हुआ है। उस पर से चिंटू का डांस और यामिनी सिंह का जलवा देखने लायक होगा। इस गाने  में दोनों कलाकार की केमिस्ट्री बहुत ही प्यारी दिखाई दे रही है। इस गाने की खास बात ये है कि इसमें प्रदीप पांडेय चिन्टू एक अलग ही अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है रजनीश मिश्रा ने। इस गीत के बोल लिखे हैं उमा लाल यादव ने जबकि संगीत तैयार किया है रजनीश मिश्रा ने। इस सांग में चिंटू अपनी हीरोइन यामिनी सिंह को मनाने की कोशिश कर रहे हैं और यह गुज़ारिश कर रहे हैं कि “इतनी सी बात मेरी आप मान लीजिए”। अब तो यह गाने में देखना होगा कि यामिनी चिंटू की यह इतनी सी बात मानती हैं या नहीं?
कोमल फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर कोमल कार्की हैं। फिल्म को सोनू खत्री ने डायरेक्ट किया है। जबकि भरत शाह और तेजा चौधरी इस फ़िल्म के सह निर्माता हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर अर्जुन केसी, लाइन प्रोड्युसर गोल्डन हिल्स पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, क्रिएटिव डायरेक्टर रमेश बोगती हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर रजनीश मिश्रा ने इसका शानदार संगीत तैयार किया है। कहानीकार और डायलॉग राईटर लाल जी यादव हैं। गीतकार उमा लाल यादव, संतोष उत्पति, यादव राज हैं। कैमरामैन मन कृष्णा महार्जन, कोरियोग्राफर विक्रम स्वर, फाईट मास्टर श्री श्रेष्ठा, एडिटर बंदे प्रसाद, वीएफएक्स समीर मिया हैं। फिल्म के ईपी रामू यादव, प्रकाश कुंवर हैं। मुख्य भूमिका में प्रदीप पांडेय चिन्टू, यामिनी सिंह, अमित शुक्ला, ध्रुव कोइराला, करन पांडे, सुमन झा, महिमा सिलवाल, रामू बैटरी, सोनू खत्री और उमेश भट्ट हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *