प्रमोद प्रेमी यादव की “दिल फंसल तोहार दुपट्टा में” का शुभारंभ, 15 जनवरी के बाद शुरू होगी शूटिंग
मुंबई : यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव स्टार भोजपुरी फिल्म “दिल फंसल तोहार दुपट्टा में” का पिछले दिनों शुभारंभ हो गया है। इस शुभ अवसर पर फ़िल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में प्रमोद प्रेमी का लुक शानदार दिख रहा है। एक लाल दुपट्टे की झांकी भी नजर आ रही है लेकिन यह दुपट्टा कौन अभिनेत्री पहनेगी, इसका अभी फाइनल नहीं हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग 15 जनवरी के बाद मिर्जापुर के चुनार एवं आस पास के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू की जाएगी। फ्लाइंग सौसर एंटरटेंमेंट प्रस्तुत इस भोजपुरी फिल्म के निर्माता विनोद भिष्ट, कौसर खान और सह निर्माता चन्द्रशेखर गुप्ता हैं जबकि फिल्म के निर्देशक सुनील धारिया हैं।
उल्लेखनीय है कि सुनील धारिया की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है। हालांकि उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय का जौहर दिखाया है। फिल्म के लेखक त्रिलोक गाजीपुरी, संगीतकार कृष्णा बेदर्दी, अनुज तिवारी हैं। डीओपी डी के शर्मा, सह निदेशक विकास कुमार और क्रिएटिव शुभम जयसवाल हैं।
फिल्म के निर्देशक सुनील धारिया ने बताया कि इस फिल्म के निर्देशन के साथ वह ऐक्टिंग भी करेंगे। इस फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव, अनिल निराला, रजनीश पाठक, अनीता सहगल आदि कलाकार होंगे। बाकी कलाकारों का चयन जारी है। डायरेक्टर सुनील धारिया ने आगे बताया कि यह एक रोमांटिक फिल्म है। कुछ अलग किस्म की लव स्टोरी है। इसे आप एक फैमिली ड्रामा भी कह सकते हैं जिसमें इमोशन और म्यूज़िक का बहुत बड़ा योगदान होगा।