प्रो0 पंजाब सिंह मंगलायतन विश्वविद्यालय के फाउण्डर चांसलर नियुक्त

वाराणसी । ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक एवं रानीलक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाॅसी के कुलाधिपति तथा बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रो0 पंजाब सिंह को कुलाध्यक्ष (विजिटर) राज्यपाल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मंगलायतन युनिवर्सिटी जबलपुर का फाउण्डर चाॅसलर (संस्थापक कुलाधिपति) नियुक्त किया गया है।
प्रो0 पंजाब सिंह को अब तक देश के अग्रणी 10 विश्वविद्यालयों द्वारा डीएससी आनरिस काजा की उपाधि प्रदान की जा चुकी है। देश को हरित क्रान्ति दिलाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाने वाले वैज्ञानिकों में स्थान रखने वाले प्रो0 सिंह मूलतः मीरजापुर जिले के अनन्तपुर गांव के निवासी हैं। बीएचयू के कुलपति के रूप में उन्होंने अन्य विकास कायों के साथ मीरजापुर के बरकछा में दक्षिणी परिसर को स्थापित करने जैसा प्रमुख कार्य किया है। प्रो0 सिंह भारत के कृषि वैज्ञानिकों की शीर्ष संस्था राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के प्रेसीडेण्ट भी हैं। वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं कृषि शिक्षा एवं प्रसार विभाग भारत सरकार के सचिव भी रह चुके हैं। प्रो.सिंह विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं संस्थानों के निदेशक के पद पर रह चुके है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *