निरहुआ के साथ रूपा मिश्रा ने किया आर्मी के गाने की शूटिंग, बिखेरेंगी जलवा
बहुत सारी हिन्दी और भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराने के बाद अब अभिनेत्री रूपा मिश्रा भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ फ़िल्म “आर्मी” में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरेंगी। जी हाँ, भोजपुरी फ़िल्म आर्मी की शूटिंग के दौरान करोड़ो दिलों पर राज कर रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ रूपा मिश्रा ने एक धमाकेदार गाने की शूटिंग पूरी की हैं। शूटिंग के दौरान ली गई कुछ तस्वीर सामने आई है जिसमें निरहुआ और रुपा मिश्रा की जोड़ी और उनके बीच गजब की केमिस्ट्री दिख रही है। फ़ोटो में निरहुआ देसी स्टाइल में ब्लू कमीज और सफेद धोती पहने हुए हैं और रूपा मिश्रा बंजारन नर्तकी के लुक में हैं। इस गाने की शूटिंग उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रमणीय लोकेशन पर की गई है।
फिल्म निर्माता मुरली लालवानी द्वारा निर्मित की जा रही फ़िल्म आर्मी के इस गीत में रूपा मिश्रा कलरफ़ुल कॉस्ट्यूम में काफी खूबसूरत लग रही हैं। गाना काफी डांसर्स के साथ भव्य रूप से फ़िल्माया गया है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ के संग काम करके रूपा मिश्रा बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि दिनेश जी के साथ यह गाना करके मैं काफी खुश और एक्साइटेड हूँ। मुरली लालवानी जी का शुक्रिया कि उन्होंने मुझे फ़िल्म आर्मी में कास्ट किया और दिनेश जी के साथ स्क्रीन साझा करने का अवसर दिया।”
गौरतलब है कि रिलीज को तैयार तेजस्विनी यादव आई पी एस की मुख्य नायिका रूपा मिश्रा फ़िल्म हैं, यानि कि टाइटल रोल निभा रही हैं। लेखक निर्देशक मुरली लालवानी के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर निर्माता मुरली लालवानी की निर्माणाधीन फ़िल्म आर्मी के सेकंड शेड्यूल की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में की जा रही है।