मानवता की सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है

वाराणसी।जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन् द्वारा 10 कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने के मुहिम में नवम्बर व दिसम्बर माह के बाद जनवरी माह के लिए 10 परिवार को बच्चो का भोजन (दलिया, गुण, भुना चना, होर्लिक्स, चावल और मूंग की दाल मिक्स खिचड़ी के लिए, देशी घी, प्रोटीन बिस्कुट, मुनक्का, सत्तू , मल्टी विटामिन सिरप) के साथ कम्बल वितरण आज रविवार 17 जनवरी को सुबह मलदहिया मलिन बस्ती के 10 कुपोषित बच्चों में सिगरा थाना के सामने पार्क में किया गया, जनवरी माह में सहयोग के लिये JSK कंचन दूबे जी का विशेष आभार, कड़कड़ाती ठंड में सामग्री के साथ कंबल पाकर सभी परिवार बहुत खुश हुए, JSK संजीव अग्रवाल, JSK नीलू मिश्रा, JSK संजीव जयसवाल, JSK कंचन दूबे, JSK अनिल केशरी, JSK ब्रजेश दास लाड़, JSK इंदर गुनेचा, JSK अरविन्द जैन, JSK मदन मोहन अग्रवाल, JSK माधव पटेल, JSK अनिल जयसवाल, JSK शैलेश कुमार, JSK विजय केशरी, JSK जितेन्द्र अग्रवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति के लिए हृदय से आभार

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *