अंजना सिंह के हाथों यू एन एन की हुई शुरुआत
मुंबई| सबपे नज़र सच्ची खबर के मूल मंत्र के साथ मुम्बई से शुरू हुई भोजपुरी इंटरटेनमेंट खबरों के चैनल यू एन एन मीडिया ने अब विस्तार के क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी शुरुआत की है। भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुपर स्टार अंजना सिंह ने इसके कार्यालय का न सिर्फ उद्घाटन किया बल्कि बतौर गेस्ट एंकर यू एन एन के हेड उदय भगत से चैनल की आगामी योजना की जनकारी भी ली। इस मौके पर यू एन एन के डायरेक्टर दीपक उपाध्याय, गीतेश भगत, चैनल हेड खुशबू सिंह, अमीना दाऊद, कोरियोग्राफर अंजलि ठाकुर, गायक दीपक त्रिपाठी, गीतकार मुसाफिर जौनपुरी , फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, निजू कुमार, गोविंदा यादव, आदित्य श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। इस अवसर पर गीतेश भगत ने यू एन एन की तरफ से भगवान गणेश की प्रतिमा अंजना सिंह को भेंट की। आपको बता दें कि लखनऊ से यू एन एन ने अपने कई चैनल की शुरुआत की है, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खान-पान सहित अनेक विषयों के चैनल का समावेश है। उदय भगत ने बताया कि कम्पनी जल्द ही यू पी के जिला स्तर पर अपने प्रतिनिधि नियुक्त कर हर जगह की खबरों को प्रमुखता देगी।