चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यश मिश्रा स्टारर फिल्म “नसीहत” की शूटिंग पूरी

निर्देशक मनोज नारायण की इस फिल्म में यश मिश्रा, रक्षा गुप्ता और अवधेश मिश्रा जैसे कलाकार दिखाई देंगे

मुंबई| चंद्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रोडकशन हाउस के तौर पर उभर कर सामने आने वाली कम्पनी है, जिसके बैनर तले बन रही फिल्म “नसीहत” की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली गई है। चंद्र वर्षा एंटरटेनमेंट की फिल्म नसीहत में हीरो के रूप में यश मिश्रा दिखाई देंगे जबकि इसमें हीरोइन रक्षा गुप्ता हैं वहीं फिल्म के बाकी अहम किरदारों को अवधेश मिश्रा, अनीता रावत, मटरू एवं अन्य कलाकार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक मनोज नारायण ने बताया कि इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग नेपाल में की गई है जहां की लोकेशन्स बहुत ही शानदार है। नसीहत भोजपुरी की एक उम्दा फिल्म है जिसमें मनोरंजन के सारे साधन मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट के कई प्रोजेक्ट्स पाईप लाईन में हैं। चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर चंद्रेश मेहता भोजपुरी फिल्मों के फाइनेंस एवं राइट्स परचेस के क्षेत्र में एक जाना माना नाम रहा है। वह पिछले चार वर्षों से बतौर पार्टनर फिल्मों के लिए फाइनेंस का इंतजाम किया करते थे लेकिन इस वर्ष 2020 के शुरू से उन्होंने इंडिविजुअल रूप से कार्य करना शुरू किया और न सिर्फ फिल्मों में प्रेजेंटर के रूप में जुड़े बल्कि अपने इस प्रोडकशन हाउस के बैनर तले कई फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैं।


इस वर्ष के शुरू में उन्होंने अपने प्रोडकशन कम्पनी की भोजपुरी फिल्म “गौतम गोविंदा” को भोपाल में शूट कर लिया है। चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने दिनेश लाल यादव निरहुआ को भी दो फिल्मों के लिए साइन किया है जबकि इस प्रोडकशन कम्पनी ने यश मिश्रा को अपनी दो फिल्मों के लिए साइन किया है, जिसमें से यश मिश्रा के साथ फिल्म नसीहत की शूटिंग कंपलीट हो गई है।
चन्द्र वर्षा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर चंद्रेश मेहता ने बताया कि हमारी अधिकतर फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में ही की जाएगी। हमारे प्रोडकशन हाउस का एक दफ्तर लखनउ मेे भी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *