सिंगर कविता यादव का गाना ”लइकियो लइकवा से सुपर बा” हुआ वायरल, 36 मिलियन व्यूज किया पार
मुंबई| भोजपुरी इंडस्ट्री की गायिका कविता यादव ने धमाल मचा दिया है। आये दिन उनके गाने तेजी से वायरल होता रहता है। हर भोजपुरी दर्शक इनके गाने को बेहद पसंद कर रहे हैं और इनके गाने को अपना ढेरो प्यार दे रहे हैं। बता दें की कुछ माह पहले ही इनका एक गाना रिलीज़ किया गया है, जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ है। कविता यादव के इस गाने के बोल है ‘लइकियो लइकवा से सुपर बा’ जिसे शिवा फिल्म्स एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है। इस गाने के लिरिक्स आलोक यादव ने तैयार किया है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं अलोक और मनोज ने। साथ ही गाने के डिजिटल हेड विक्की यादव हैं। गाने के व्यूज की बात करें तो इस गाने को अब तक 36 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। आपको बता दें कि कविता यादव भोजपुरी इंडस्ट्री की फेमस गायिका हैं, जिसने हर बड़े स्टार के साथ गाना गाया है और हर किसी ने इनके गाने को सराहा है। लेकिन कविता यादव और यूट्यूब किंग सिनेस्टार समर सिंह की जोड़ी बतौर सिंगर लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते है। जहां भी इन दोनों की जोड़ी मिलती है, धमाल मचा देती है। बतौर सिंगर समर सिंह और कविता यादव की जोड़ी का इंतजार हर दर्शक करते हैं। इन दोनों के बहुत से ऐसे गाने है जिसने सारे व्यूज करोड़ों में क्रॉस कर चुके हैं और यूं ही दोनों के गाने सुपर हिट होते हैं।