राई (कित्ता) के दुर्गा पूजा पंडाल में स्थापित हुई माँ दुर्गा की प्रतिमा

चौबेपुर । नवरात्र के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चारो ओर देवी माँ की पूजा और अनुष्ठान का माहौल दिखा। भव्य पूजा पंडालों में मंगलवार की देर शाम मां आदि शक्ति के जयकारे गूंजते रहे। शारदीय नवरात्र में मां आदि अनंत शक्ति का अनुष्ठान एवं पूजा मंदिरों से लेकर घरों में किया जा रहा है।

इसमें मां दुर्गा की पूजा को धार्मिक अनुष्ठान के साथ एक महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है। क्षेत्र के बराई, कित्ता, नरपतपुर, उमरहा, नरायनपुर समेत कई स्थानों पर अलग अलग बने पूजा पंडालों में मंगलवार को शक्ति स्वरूपा की मूर्ति स्थापित कर पूजा पाठ के साथ दर्शन का कार्य प्रारंभ हुआ।

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन चक्रमण करने के साथ ही पूजा पंडालों के वालेंटियर के साथ मिलकर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। साथ ही लोगों को हुड़दंगई,शोर शराबा ना हो तथा कोरोना को देखते हुए लोगों को जागरूक होकर मास्क लगाकर एवं दूरी बनाकर दर्शन पूजन करने की भी अपील की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *