सुपरस्टार रितेश पांडे का नया वीडियो सांग “नजर के बान” फिल्मी गाने की तरह हुआ है शूट ,
गाने में फ़िल्म कलाकार अंकिता पांडे, संजय पांडेय, महेश आचार्य आ रहे हैं नजर

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे भोजपुरी के ऐसे इकलौते सिंगर हैं जिनका गाना पुरबी बयरिया लगातार 25 दिनों तक ट्रेंडिंग में रह चुका है। वहीं यूपी बिहार के बच्चे बच्चे की जुबान पर चढ़ चुका उनका बम्पर सांग “लवंडिया लंदन से लाएँगे” 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर गया है, जिसका शानदार जश्न भी मनाया गया। अब इसी बीच ‘हैलो कौन’ फेम सिंगर रितेश पांडे का लेटेस्ट सांग “नजर के बाण” सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हो गया है। गाने को कुछ ही घन्टे में काफी व्यूज मिल गए हैं।
सोशल मीडिया पर जब से रितेश पांडे के इस सांग का पोस्टर टीज़र शेयर किया गया है, उनके फैन्स इस गाने का इंतजार कर रहे थे। गाना रिलीज होते ही इसे हाथों हाथ उठा लिया गया है।
लिंक
रितेश पांडे का यह रोमांटिक सांग युवा पीढ़ी के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। गाना लोगों को कनेक्ट कर रहा है। यह वीडियो किसी फिल्मी गाने की तरह भव्य पैमाने पर एक स्टोरी के साथ फ़िल्माया गया है। गाने में ऎक्ट्रेस अंकिता पांडेय बेहद खूबसूरत लग रही हैं और रितेश पांडे के साथ उनकी जोड़ी व केमिस्ट्री देखने लायक है। दर्शकों के लिए इस वीडियो में एक सरप्राइज पैकेज के रूप में खलनायक संजय पाण्डेय भी नजर आते हैं। गाने का क्लाइमेक्स आपको चौंका देगा।
दिलों की कहानी बयां करते गाने को रितेश पांडे ने गाया है। इसके दिल को छू लेने वाले गीत लिखे है गोपाल पाठक ने जबकि संगीत दिया है साजन मिश्रा ने। मिक्स मास्टर आर्यन ने किया है। वीडियो डायरेक्टर विभांशु तिवारी, डीओपी वेंकट महेश, एडिटर सन्नी सिन्हा, क्रिएटिव हेड गुंजन सिंह कश्यप हैं।