विशाल सिंह और चाँदनी चोपड़ा ने शुरू किया “फिरौती” की शूटिंग
रोमांटिक गाने के फिल्मांकन से शुरू हुई शूटिंग

मुंबई| मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में बन रही सुशीला मीडिया टेक प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म फिरौती की शूटिंग विंध्याचल पर्वत पर स्थित मोतिया तालाब के पास विधिवत पूजा अर्चना करके व नारियल तोड़कर शूटिंग शुरू की गई। जी हाँ, कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखाने वाले वर्सेटाइल एक्टर विशाल सिंह और गुजराती व भोजपुरी फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस चाँदनी चोपड़ा एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म फिरौती में नजर आने वाले हैं। हमेशा अलग जोनर की फिल्मों की मेकिंग करने वाले निर्देशक मिथिलेश अविनाश के निर्देशन में निर्मित की जा रही फिल्म फिरौती की पहले दिन की शूटिंग फिल्म के गाने का फिल्मांकन से शुरू की गई।
गौरतलब है कि शुभ मुहूर्त संपन्न होने के बाद फ़िल्म का पहला शॉट क्लैप देकर विशाल सिंह और चाँदनी सिंह पर फिल्माया गया। डायरेक्टर के लाईट… साउंड… कैमरा… और… एक्शन बोलते ही दोनों स्टार कलाकार रोमांटिक गाने की धुन पर रोमांटिक मूड में नाचते, झूमते हुए पहला शॉट दिया। शॉट ओके होते ही पूरी यूनिट के सदस्य तालियों की गड़गड़ाहट के साथ एक दूसरे को नई फिल्म की शूटिंग शुरू होने की बधाई व शुभकामना देने लगे।