इनरव्हील्स ने काशी अनाथालय में किया सहयोग

वाराणसी। इनरव्हील क्लब आफ वाराणसी सेन्ट्रल द्वारा इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक 312, इनरव्हील क्लब स्पार्कलिंग स्टार सहित क्लब के अन्य शाखाओं के सहयोग से रविवार को श्री काशी अनाथालय, लहुराबीर में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अनाथालय की प्रियंका जो एमबीए की छात्रा है को उसके अध्ययन में सहयोग के लिए लैपटाप एवं एक अन्य छात्रा को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। साथ ही अनाथालय के अन्य बच्चों को उपहार एवं बर्तन, स्टेशनी, सेनेटरी नैपकिन आदि आवश्यक सामान प्रदान किया गया। सूच्य हो कि क्लब द्वारा विगत दिनों भी अनाथालय के बच्चों के लिए कम्प्यूटर प्रदान किया गया था।
इस मौके पर नूसरत रशीद (डिस्ट्रीक चेयमेन, डिस्ट्रीक 312) ने कहा कि सही मायने में अनाथालय के सहयोगी कर्मचारी ही इन नन्हेमुन्हे बच्चों के अभिभावक और शिक्षक है, जिन्होने सुविधाओं की कमी के बावजूद इन बच्चों को तराश कर इस काबिल बना दिया कि वो राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सकें। कार्यक्रम का संयोजन आशा अग्रवाल (डिस्ट्रीक ट्रेजरार एवं कार्यकारिणी सदस्य, श्री काशी अनाथालय) एवं संचालन क्लब की प्रसिडेंट रीना गर्ग ने किया। इस अवसर पर मानसी अग्रवाल, विनीता शर्मा, यमुना सिंह, पुष्पा गोविल, एकता पारिख, पूजा दीक्षित, वीना सिंह, नीतू मुरारिका, वानी भारद्वाज, पायल त्रिपाठी, अनुराधा भाटिया, काशी अनाथालय के इंचार्ज अरूण सिंह का विशेष सहयोग रहा।