रंजीत सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका का बोलबम गीत “आ जईहा शिवाला प” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रंजीत सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका का नया बोलबम गीत का वीडियो सॉंग “आ जईहा शिवाला प” रिलीज हुआ है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। जब इस गीत का टीज़र सोशल मीडिया पर आउट किया गया तो काफी पसंद किया गया और लोग इसके वीडियो का इंतजार कर रहे थे।वीडियो बेहद शानदार ढंग से शूट किया गया है जिसमें रंजीत सिंह बाइक पर नजर आ रहे हैं जबकि उनकी एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दोनों मोबाइल पर बात कर रहे होते हैं और गाना आगे बढ़ता है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने के लिरिक्स विशाल भारती ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है। गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है जो आजकल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एक से बढ़कर एक गाने डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में अरविन्द अकेला कल्लू का सुपर हिट गाना नेनुआ भी रवि पंडित ने ही डायरेक्ट किया था।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा प्रस्तुत रंजीत सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका का बोलबम गीत “आ जईहा शिवाला प” एक स्टोरी के साथ बनाया गया है। भोजपुरी की सबसे प्रतिष्ठित कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अश्लीलता से परे साफ सुथरे गाने को रिलीज व प्रोमोट करने का एक अभियान जारी रखा है जो भोजपुरी संगीत जगत के लिए बदलाव की पहल है।