जल्द आ रहा है “उम्मीदों का इंद्रधनुष”
4 फरवरी 2021 को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में मदरहुड क्लब द्वारा एक ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल कवियों ने कैंसर योद्धाओं के लिए सकारात्मक कविताओं का पाठ किया था। उसी कवि सम्मेलन के पश्चात यह निर्णय लिया गया कि कैंसर योद्धाओं के लिए एक काव्य संकलन लाया जाएगा। मदर हुड क्लब ने कैंसर से जूझ रही महिलाओं की मदद के लिए बीड़ा उठाया है चाहे वो कैंसर से जूझ रही किसी गरीब महिला को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाना हो, या उनके लिए कोई कवि सम्मेलन करवा के उन्हें उम्मीद की किरण दिखलाना हो। मदर हुड क्लब अक्सर कैंसर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए टॉक सीरीज भी आयोजित करवाता रहता है।
6 अक्टूबर 2022 को मदरहुड क्लब द्वारा संकलित, कैंसर योद्धाओं को समर्पित काव्य संकलन “उम्मीदों का इंद्रधनुष” का विमोचन मारवाह स्टूडियोज में किया जाएगा । मदर हुड क्लब की फाउंडर एकता सहगल मल्होत्रा, चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर इला पचौरी और नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग की डायरेक्टर ,डाक्टर इंदु बंसल ने मिल कर “उम्मीदों का इंद्रधनुष ” का संकलन किया है। इस काव्य संकलन में दुनिया भर से जुड़े सौ कवियों की एक एक कविता शामिल है। सौ कविताओं से जगमगाता “उम्मीदों का इंद्रधनुष” कैंसर योद्धाओं, उनके परिचारकों और परिवार वालों के लिए निश्चित तौर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा।