जय यादव ने पूरी की भोजपुरी फिल्म ‘एक दिन की सास’ की डबिंग
जय यादव, काजल राघवानी और मंजुल ठाकुर की तीकड़ी दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे अगस्त-सितंबर महीने में
फ़िल्म स्टार जय यादव इन दिनों जहां एक के बाद एक फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं तो वहीं टीवी चैनल पर उनकी फिल्में धमाल मचा रही हैं और हाईएस्ट टीआरपी भी ला रही हैं। इसी बीच जय यादव ने व्यस्त शेड्यूल से वक्त निकालकर बहुत बेहतरीन भोजपुरी फिल्म ‘एक दिन की सास’ की अपने हिस्से की डबिंग मुंबई में एक स्टूडियो में पूरी किया है।
बता दें कि जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ बैक टू बैक कई भोजपुरी की सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक मंजुल ठाकुर इस बार जय यादव और काजल राघवानी को लेकर फिल्म ‘एक दिन की सास’ का निर्देशन किया है। इस फिल्म से मंजुल ठाकुर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में बतौर निर्माता एक बार फिर धमाल करने वाले हैं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर अपूर्व मेड़तिया, मोनिका सिंह और मंजुल ठाकुर हैं।
डायरेक्टर मंजुल ठाकुर ने जय यादव और काजल राघवनी को लेकर दूसरी फिल्म अगस्त व सितंबर में उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने प्लान बनाया है। फिर से ये तिकड़ी जय यादव, काजल राघवानी और मंजुल ठाकुर भोजपुरी सिनेमा जगत में धमाल मचाने वाले हैं।