देसीस्टार समर सिंह ने डिम्पल सिंह से कह दिया “चमकेलु नोटिया करेंसी नियर”, हो गया बवाल, 18 जून को वीडियो होगा आउट
करोड़ो दिलों पर राज करने वाले देसी स्टार समर सिंह की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “फाइटर किंग” का टीजर जहां यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है, वहीं अब उनके चाहने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। उनका अगला बवाल वीडियो सांग “चमकेलु नोटिया करेंसी नियर” 18 जून को रिलीज होने जा रहा है जिसका टीज़र सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो रहा है। इस टीज़र में समर सिंह और डिम्पल सिंह की जोड़ी व केमिस्ट्री बहुत ग्लैमरस दिख रही है।
समर सिंह अपने गानों के जरिये नए कॉन्सेप्ट पर वीडियो लेकर आते हैं। उनका यह अपकमिंग सांग भी यूनिक है जिसमें वह डिम्पल सिंह से कहते हैं कि जब तुम साड़ी पहनती हो तो करेंसी नोट की तरह चमकती हो। यह बवाल म्यूज़िक वीडियो समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 18 जून को सुबह 5:45 बजे रिलीज किया जाएगा।
गाने को समर सिंह व कविता यादव ने गाया है जबकि एडीआर आनंद ने संगीत से सजाया है। गीतकार आलोक यादव, निर्देशक गोल्डी बॉबी हैं। कोरिओग्राफर संदीप राज, एडिटर पप्पु वर्मा, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर एसके आनंद हैं। परिकल्पना मनोज लाल यादव की है। मैनेजर अफजल शाह हैं। गाने के टीज़र में डिम्पल सिंह पीली साड़ी में बेहद खुबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं जबकि समर सिंह के साथ उनकी जोड़ी देखने लायक लग रही है।
गाने का टीज़र देखकर उनके फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है “फिर तबाही। मचेगी यूटयूब पर।” वहीं एक और फैन का कमेंट है “बहुत लाजवाब सांग है भाई।” उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फिल्म ‘फाइटर किंग’ के टीजर में एक्टर समर सिंह का सिंघम अवतार लोगों को खूब पसंद आ रहा है।