गुंजन सिंह दिखेंगे ज़ी गंगा टीवी चैनल पर, छठ स्पेशल शो जय छठी माई कल शाम दिखाया जाएगा
भोजपुरी के छठ सांग आजकल काफी वायरल हो रहे हैं और लोगों को भी छठ गाने काफी पसंद आते हैं। यही वजह है कि ये रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं। भोजपुरी के मशहूर सिंगर और एक्टर गुंजन सिंह के छठ गीत भी रिलीज़ होते ही पसंद किये जाते है। अब जी गंगा टीवी चैनल पर गुंजन सिंह का छठ स्पेशल एक शो जय छठी माई आने वाला है। गुंजन सिंह ने मुम्बई में इसकी भव्य शूटिंग पूरी कर ली है और अब 10 नवम्बर को शाम 5 बजे उनका यह विशेष प्रोग्राम जी गंगा पे प्रसारित किया जाएगा।
खुद गुंजन सिंह भी अपने यजे खास शो को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शूटिंग की कुछ तस्वीरें और इसका प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है “ZEE Ganga का ये छठ स्पेशल शो जय छठी माई की शूटिंग मुम्बई में सम्पन्न हुई। यह शो 10 नवम्बर को शाम 5 बजे Zee Ganga पे दिखाया जाएगा.आप लोग जरूर देखें। जय छठी माई।” इस शो मेे गुंजन सिंह की अदाकारी काबिल ए तारीफ़ है।